Breaking News featured दुनिया देश

भारत दौर पर इजराइली पीएम, राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया गया स्वागत

weclm भारत दौर पर इजराइली पीएम, राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया गया स्वागत

नई दिल्ली। रविवार को भारत के छह दिवसीय दौरे पर पहुंचे इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। बता दें कि आज दोनों देशों के राष्ट्रअध्यक्षों के बीच में द्विपक्षीय वार्ता होगी। साथ ही इजरायली पीएम भारत-इजराइल सीईओ फोरम से मिलेंगे। पीएम नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया, जिसके बाद नेतन्याहू को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पीएम मोदी ने इजरायली पीएम और उनकी पत्नी को वहां मौजूद अधिकारियों और मंत्रियों से मिलवाया और नेतन्याहू ने भी पीएम मोदी को इजरायली प्रतिनिधियों से मिलवाया। weclm भारत दौर पर इजराइली पीएम, राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया गया स्वागत

राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत और विदेश राज्य मंत्री भी मौजूद रहे। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद बेंजामिन ने पीएम मोदी की तारीफ की।  इस दौरान उन्होंने कहा कि शांति और खुशहाली के लिए दोनों देशों की साझेदारी अहम है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के इजरायल दौरे से हमारी दोस्ती शुरू हुई। वही नेतन्याहू ने येरुशलम मुद्दे पर भारतस के वोट को लेकर कहा कि इजराइल को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि भारत और इजराइल की दोस्ती स्वर्ग में बनी हुई जोड़ी है।

नेतन्याहू ने कहा कि हां, स्वाभाविक तौर पर हम निराश हुए, लेकिन यह यात्रा इस बात का प्रमाण है कि हमारे रिश्ते कई मोर्चों पर आगे बढ़ रहे हैं। इससे पहले नेतन्याहू ने दौरे के पहले दिन दिल्ली में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की थी। साथ ही एयरपोर्ट उतरने के बाद वो सबसे पहले तीन मूर्ति चौक गए थे और हाइफा युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी. इस चौक का नाम बदलकर अब तीन मूर्ति हाइफा चौक किया गया है।

Related posts

लखनऊ में अखिलेश यादव तो अन्‍य जिलों में कौन-कौन चलाएगा साइकिल, देखिए लिस्‍ट

Shailendra Singh

दिल्ली में ISIS का आंतकी गिरफ्तार, जानिए किस बड़ी घटना को देने वाला था अंजाम..

Rozy Ali

धर्म, प्यार चढ़ा परवान और युवक की पीट-पीटकर हत्या

kumari ashu