देश Breaking News

पतंजलि को झटका, आंवला जूस टेस्ट में हुआ फेल

Patanjali amla पतंजलि को झटका, आंवला जूस टेस्ट में हुआ फेल

नई दिल्ली। पतंजलि आयुर्वेद को बड़ा झटका लगा है। सेना ने सीएसडी यानि कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट में पतंजलि के आंवला जूस की बिक्री पर रोक लगा दी है। यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि आंवला जूस मानकों पर खरा नहीं उतरा है।

Patanjali amla पतंजलि को झटका, आंवला जूस टेस्ट में हुआ फेल

बता दें कि कोलकाता की सेंट्रल फूड लेबोरेट्री ने आंवला जूस को मानदंड के अनुरूप नहीं पाया था। इसके साथ ही स्टोर में रखे जूस को भी वापस करने का आदेश जारी हुआ है।

गौरतलब है कि पतंजलि का दावा था कि उसके उत्पाद अन्य उत्पादों के मुकाबले स्वास्थ्य के लिए बेहतर हैं। लेकिन अब पतंजलि आंवला जूस पर उठे सवालों से कहीं ना कहीं इन दावों की पोल खुली है।

यह पहला मौका नहीं है जब पतंजलि ऐसे किसी विवाद में फंसा है। इससे पहले भी पतंजलि आयुर्वेद अपने दावों को लेकर रेग्युलेटर्स के साथ विवादों में थी। कंपनी की बिना लाइसेंस के नूडल्स और पास्ता बेचने को लेकर आलोचना हुई थी।

Nitin Gupta 01 पतंजलि को झटका, आंवला जूस टेस्ट में हुआ फेल (नितिन गुप्ता)

Related posts

आज से कर्नाटक में शुरू होगा पीएम मोदी का चुनाव प्रचार, करेंगे तीन रैलियां

rituraj

पुलवामा के शहीदों को सलाम: मैं रहूं या न रहूं भारत ये रहना चाहिए

Pradeep Tiwari

कानपुर में हथियारबंद बदमाशों ने तीन ट्रेनों से की लूटपाट, कई यात्री घायल

shipra saxena