Breaking News featured देश

दिल्ली में जमकर हुई आतिशबाजी, जानिए क्या रहा गुणवत्ता सूचकांक

file image

BAN ON CRACKERS IN 2020 DIWALI, NGT के सख्त आदेश होने के बावजूद भी, बीती रात दिल्लीवासियों ने दिवाली के जश्न में खूब पटाखें जलाए. एनजीटी द्वारा बिक्री पर रोक लगाई गई थी, लेकिन उसका असर दिखा नहीं.  शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया.

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के आंकड़ों के अनुसार पीएम 2.5 प्रदूषक के लिए वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शनिवार की रात 11 बजे IGI हवाई अड्डे के क्षेत्र में 444, ITO में 457 और लोधी रोड क्षेत्र में 414 रिकॉर्ड की गई जो सभी ‘गंभीर’ श्रेणी में आते हैं.

जिले में आतिशबाजी का असर साफ दिखा, हवा में एक अलग तरह की धुंध दिखाई देने लगी. इसे महसूस भी की गई. लोगों को सांस लेने में समस्या और आंखों में जलन भी हुई.

प्रतिबंध के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में दिवाली के दिन पटाखे बचने के जुर्म में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया और शनिवार से लेकर अब तक 55 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में कुल 3,408 किलोग्राम पटाखे जब्त किए गए.

Related posts

भारत बंद के बीच पीएम मोदी ने किया प्रकाश सिंह बादल को फोन, कही ये बात

Hemant Jaiman

गांव-गांव तक होनी चाहिए संघ की शाखा- संघ प्रमुख मोहन भागवत

Aditya Mishra

हवा से भी फैल रहा कोरोना वायरस, डॉक्टर और विशेषज्ञों के बाद WHO ने भी माना

Rani Naqvi