featured यूपी

हिंदी संस्थान में सम्मान के लिए 27 जुलाई तक आवेदन, इन क्षेत्रों में मिलेगा सम्मान

हिंदी संस्थान में सम्मान के लिए 27 जुलाई तक आवेदन, इन क्षेत्रों में मिलेगा सम्मान

लखनऊ: प्रत्येक वर्ष हिंदी संस्थान द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाता है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से उचित उम्मीदवारों का चयन होता है। वर्ष 2020 के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 27 जुलाई निर्धारित की गई है।

मिलेगा ये सम्मान

हिंदी संस्थान द्वारा हर वर्ष भारत भारती, लोहिया साहित्य, हिंदी गौरव, महात्मा गांधी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, अवंतीबाई, लोक भूषण, बाल साहित्य भारती, भारतीय हिंदी भूषण, पत्रकारिता भूषण, हिंदी विदेश प्रसार, राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन जैसे महत्वपूर्ण सम्मान दिए जाते हैं।

इतना ही नहीं बाल साहित्य, लोक कलाओं से संबंधित कलाकार और युवा गीत कारों को भी पुरस्कृत किया जाता है। बाल साहित्य के क्षेत्र में कविता, कहानी, इतिहास लेखन, नाटक और चित्रकला प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के आधार पर पुरस्कार मिलता है। इस बारे में संस्थान के अध्यक्ष ने अधिक जानकारी दी, उन्होंने बताया कि कुल 57 सम्मान और 58 पुरस्कार के लिए इस वर्ष आवेदन मांगे जा रहे हैं।

27 जुलाई तक कार्यालय में जमा होंगे पत्र

सभी इच्छुक लोग अपना आवेदन पत्र कार्यालय में 27 जुलाई से पहले जमा कर सकेंगे। इससे जुड़ी अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। आवेदन पत्र कार्यालय के पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिया जा सकता है, इसके अलावा ईमेल आईडी directoruphindi@yahoo.com पर भी भेज सकते हैं।

Related posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अन्तर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, 17 से 19 दिसम्बर तक चलेगी प्रतियोगिता

Rahul

Lucknow: प्रवासी श्रमिकों के लिए आगे आए सीएम योगी, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Aditya Mishra

Lucknow: एक और धार्मिक स्थल को मिला धमकी वाला पत्र, जानिए क्या है मामला

Aditya Mishra