Breaking News featured देश

भाजपा से दो-दो हाथ पर उतारू अपना दल ने महज दो सीटों में कर लिया समझौता

apna dal anupriya patel भाजपा से दो-दो हाथ पर उतारू अपना दल ने महज दो सीटों में कर लिया समझौता

एजेंसी, नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के लिए उत्तर प्रदेश में बीजेपी और अपना दल (BJP-Apna Dal) एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। दोनों के बीच शुक्रवार को गठबंधन का ऐलान हो गया। अपना दल को प्रदेश में दो सीटें दी गई हैं।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अपना दल उत्तर प्रदेश में दो सीटों पर चुनाव लड़ेगा, जिसमें श्रीमती अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से चुनाव लड़ेंगी। अमित शाह ने जानकारी दी कि दूसरी सीट पर कौन लड़ेगा, इसपर दोनों नेता बैठकर चर्चा करेंगे।

इससे पहले अद (एस) की संरक्षिका केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएलसी आशीष पटेल ने फरवरी के अंत में अमित शाह से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री जेपी ऩड्डा भी उपस्थित थे। आशीष पटेल ने बताया था कि उन्होंने अपनी बातें अमित शाह के सामने रख दी हैं।

Related posts

अब्बासी को उच्च न्यायालय से मिली बड़ी राहत,रावलपिंडी से चुनाव लड़ने को मिली हरी झंडी

rituraj

मेरठ के मेडिकल अस्पताल की इन तस्वीरों ने खोली डॉक्टरों और सफाई कर्मियों की पोल

Shubham Gupta

किसान आंदोलन के अडिग ‘सौ-दिन’, कृषि कानून के विरोध में चल रहा प्रदर्शन

Sachin Mishra