Breaking News featured मनोरंजन

Rape case- पुलिस से झूठ बोल रहे हैं अनुराग: Payal Ghosh

Anurag Kashyap
  • भारत खबर || नई दिल्ली

बॉलीवुड के फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप Anurag Kashyap पर यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर नई नई बातें सामने आ रही हैं। हाल ही में पुलिस ने मुंबई पुलिस से अनुराग कश्यप को समन भेजकर पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया था। जहां अनुराग कश्यप अपनी वकील प्रियंका खिमानी को लेकर पुलिस स्टेशन में पहुंचे थे। वहाँ अनुराग कश्यप ने पूछताछ के दौरान बताया था कि यह मेरे पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। यह सब गलत है। लेकिन अनुराग कश्यप को सजा दिलाने के लिए हॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष Payal Ghosh ने अपनी कमर कस ली है। उनका कहना है कि अगर अनुराग कश्यप को उनके किए की सजा ना मिली तो वह भूख हड़ताल करेंगी।

अनुराग कश्यप पर आरोप लगाने वाली पायल घोष का पुराना ट्वीट वायरल, 'ज्यादा  ड्रामा करने की जरूरत नहीं' | Payal Ghosh old tweet goes viral in Social  media talking about Metoo KPG

इन्हीं सब बातों को कहते हुए पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर एक और बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस द्वारा इस संबंध में पूछताछ के दौरान अनुराग ने अपना झूठा बयान दिया है। उन्होंने पुलिस से झूठ बोला है। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि पायल घोष Payal Ghosh उनका लाइ डिटेक्टर, पॉलीग्राफी टेस्ट और नार्को एनालाइसिस कराना चाहती हैं। गुरुवार को सोशल मीडिया पर ट्विटर के माध्यम से Payal Ghosh ने ट्वीट किया कि “मिस्टर कश्यप ने पुलिस के सामने दिए अपने बयान में झूठ बोला है। सच का पता लगाने के लिए मेरे वकील अनुराग कश्यप का नार्को एनालिसिस, लाइ डिटेक्टर और पॉलिग्राफ टेस्ट कराए जाने की एप्लीकेशन देंगे।

Anurag Kashyap denies all allegations of Actress and says he was in Sri  Lanka in Aug 2013 : An actress had accused the filmmaker of raping him  during the aforementioned time period. |
इन सभी बातों को संज्ञान में लेकर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की वकील प्रियंका खिमानी का कहना है कि अनुराग कश्यप पर लगाए गए सारे इल्जाम झूठे हैं। उन्होंने ऐसी किसी भी घटना को अंजाम नहीं दिया है ना ही उन्होंने पुलिस से झूठ बोला है।

Related posts

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 18,132 नए मामले, 193 लोगों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

नहीं बढ़ाई जाएगी कैदियों के अंतरिम जमानत की अवधि, इस तारीख तक करना होगा आत्मसमर्पण

Hemant Jaiman

अमित शाह का आरोप, तीन तलाक पर कांग्रेस की वजह से लग गया एक दशक

bharatkhabar