featured यूपी

अनुप्रिया पटेल ने संगठनात्मक खामियों को जल्द दूर करने का दिया निर्देश

अनुप्रिया पटेल ने संगठनात्मक खामियों को जल्द दूर करने का दिया निर्देश

लखनऊ। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रदेश पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर पार्टी पदाधिकारियों को जल्द से जल्द संगठनात्मक खामियों को दूर करने का निर्देश दिया।
केन्द्रीय राज्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों संग बैठक की एवं प्रत्येक जिला संगठन की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बता दें कि पिछले महीने श्रीमती पटेल द्वारा नियुक्त किए गए प्रभारियों ने प्रदेश के प्रत्येक जनपद में जाकर जनपदीय संगठन की विस्तारपूर्वक समीक्षा की थी और पार्टी कार्यालय को रिपोर्ट सौंपी थी।

पार्टी अध्यक्ष द्वारा प्रत्येक जिला संगठन की समीक्षा के दौरान पूर्वांचल के कई जनपदों में कुछ सांगठनिक त्रुटियां पायी गईं, जिन्हें 30 सितंबर तक हर हाल में दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि समीक्षा बैठक के दौरान प्रयागराज (जमुनापार), प्रतापगढ़, कौशांबी, आजमगढ़, बलिया, देवरिया सहित कई जनपदों में सांगठनिक खामियां पायी
पंचायत चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए मछलीशहर (जौनपुर) के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर पटेल को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा पार्टी के समस्त जोन प्रभारियों व सह-प्रभारियों को महापुरुषों की तस्वीर भेंटकर सम्मानित किया गया।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक डॉ.जमुना प्रसाद सरोज, उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी, विधायक राहुल प्रकाश कोल, विधायक डॉ.लीना तिवारी, विधायक राजकुमार पाल, राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र पाल, नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रेखा पटेल, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राम लखन पटेल, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, कौशल सिंह, राजेश पटेल बुलबुल सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Related posts

21 से 26 दिसंबर के बीच सिर्फ 1 दिन खुलेंगे बैंक, आज ही करें बैंक के जरूरी काम

mahesh yadav

बिहारःकांग्रेस ने मदन मोहन झा को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर खेला ब्राह्मण कार्ड

mahesh yadav

रविवार को भी होगा डाक से राखी का वितरण

Aditya Mishra