featured देश

आम जनता पर महंगाई की एक और मार, आज से मंहगा हुआ मदर डेयरी और अमूल का दूध

मदर डेयरी आम जनता पर महंगाई की एक और मार, आज से मंहगा हुआ मदर डेयरी और अमूल का दूध

नई दिल्ली। आम जनता पर महंगाई की एक और मार पड़ी है। मदर डेयरी और अमूल का दूध आज से महंगा हो गया है। मदर डेयरी ने अपने विभिन्न किस्म के दूध में 3 रुपये प्रति लीटर तक और अमूल ने अपने दूध के दाम 2 रुपये लीटर तक बढ़ा दी है। नई दरें आज से लागू हो गई हैं।  मदर डेयरी ने टोकन और थैली वाले दूध की कीमतें 2 से 3 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाई है। वहीं, अमूल ब्रांड नाम से डेयरी उत्पाद बेचने वाले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने कहा, उसने गुजरात के अहमदाबाद व सौराष्ट्र, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल, मुंबई एवं महाराष्ट्र में दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

वहीं जीसीएमएमएफ देशभर में प्रतिदिन 1.4 करोड़ लीटर दूध की आपूर्ति करता है, जिसमें से 33 लाख लीटर की आपूर्ति दिल्ली-एनसीआर में की जाती है। मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में 30 लाख लीटर से ज्यादा दूध की आपूर्ति करती है। दोनों कंपनियों ने कीमतों में वृद्धि के लिए कच्चे दूध की खरीद की ऊंची लागत को जिम्मेदार ठहराया है और कहा कि उन्हें दूध की बिक्री से होने वाली आय का करीब 80 प्रतिशत सिर्फ खरीदने में ही खर्च करना पड़ रहा है।

Related posts

MSME Day 2021: देश का ग्रोथ करेगा एमएसएमई, जानिए क्‍या कहते हैं उद्यमी

Shailendra Singh

सेना द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन से सोपोर में मुठभेड़ शुरु

Srishti vishwakarma

दो दिनों में दो सांसदों काे डस गया कोरोनावायरस, भाजपा नेता अशोक गास्ती का निधन

Trinath Mishra