Breaking News featured भारत खबर विशेष राज्य

बंगाल चुनाव को लेकर अगले हफ्ते तारीखों का ऐलान ,चुनाव आयोग पहले से ज़्यादा संवेदनशील

eci बंगाल चुनाव को लेकर अगले हफ्ते तारीखों का ऐलान ,चुनाव आयोग पहले से ज़्यादा संवेदनशील

बंगाल – इस बार विधान सभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल से एक खबर आ रही है। बता दे कि पश्चिम बंगाल में सभी राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। राज्य में अगले सप्ताह विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है। क्योंकि बंगाल विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 30 मई 2021 को खत्म हो रहा है।

इस बार चुनाव आयोग ने किये पहले से ज़्यादा पुख्ता इंतज़ाम –
जैसा की आपको ज्ञात है कि चुनाव आयोग ने इस बार पश्चिम बंगाल में चुनाव को लेकर कहा है कि वह चुनाव की तारीखों का एलान अगले सप्ताह तक एलान कर सकता है। जिसको लेकर चुनाव आयोग ने पूरी तयारी कर ली है। बताया जा रहा है कि चुनाव तारीखों की घोषणा के तुरंत बाद ही चुनाव आयोग केंद्रीय बलों की 800 से ज्यादा कंपनियां चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात कर सकता है। बता दे की पिछले विधान सभा चुनाव, 2016 में भी चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के कई इलाकों को अति संवेदनशील मानते हुए 725 से ज्यादा कंपनियां भेजी थी।

चुनाव आयोग इस बार क्यों है इतना सवेंदनशील –
इस बार बंगाल की राजनितिक स्थिति को लेकर चुनाव आयोग पहले से ज़्यादा संवेदनशील है। वर्तमान में यहां तृणमूल कांग्रेस की सरकार है और ममता बनर्जी मुख्यमंत्री हैं। पिछले चुनाव में ममता की टीएमसी ने सबसे ज्यादा 211 सीटें, कांग्रेस ने 44, लेफ्ट ने 26 और बीजेपी ने मात्र तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि अन्य ने दस सीटों पर जीत हासिल की थी। इसीलिए यह विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग पहले से ज़्यादा संवेदनशील नज़र आ रहा है। साथ ही आपको ये भी बता दे कि पश्चिम बंगाल के अलावा इस साल असम, तमिलनाडु, केंद्र शासित पुडुचेरी और केरल में भी विधानसभा के चुनाव होने है।

Related posts

LIVE: अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री बनाने के लिए मायावती का किया समर्थन

mahesh yadav

जस्टिस एन.वी. रमना होंगे नए CJI, राष्ट्रपति ने किया नियुक्त, 24 अप्रैल को लेंगे शपथ

Saurabh

गजब: सात बच्चों की मां चार बच्चों के पिता संग फरार

Trinath Mishra