featured देश यूपी राज्य

LIVE: अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री बनाने के लिए मायावती का किया समर्थन

अखिलेश और मायावती की साझा कांन्फ्रेंस LIVE: अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री बनाने के लिए मायावती का किया समर्थन

नई दिल्ली। 2019 लोकसभा चुनाव से पहले शनिवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) नया इतिहास लिखने के लिए तैयार हैं। करीब 23 साल पुराना मतभेद भुलाकर दोनों ही पार्टियां शनिवार को 2019 लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन का ऐलान करेंगी। बीएसपी सुप्रीमो मायावती और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस से यूपी की सियासत का गर्माना तय है।

अखिलेश और मायावती की साझा कांन्फ्रेंस LIVE: अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री बनाने के लिए मायावती का किया समर्थन

प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए दोनों दलों के राष्ट्रीय नेता, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  और बसपा प्रमुख मायावती  होटल ताज पहुंच गए हैं। अखिलेश और मायावती की पहली बार साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। मायावती ने कहा कि लोहिया और डॉ.अम्बेडकर के अधूरे कारवां को  आगे बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठया है।

  • कांग्रेस पर भी मायावती ने साथा निशाना
  • कांग्रेस और BJP एण्ड कंपनी की नीतियां एक समान हैं- मायावती
  • कांग्रेस राज्य में भी गरीब और पिछड़े परेशान रहे – मायावती
  • मायावती ने कहा कांग्रेस को हम जैसी ईमानदार पार्टियों का लाभ मिलता है
  • मायावती का ने कहा कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने से हमारा नुकसान होता है
  • मायावती ने की घोषणा,लोकसभा चुनाव सपा-बसपा साथ लड़ेगी
  • राममंदिर के नाम पर BJP ने लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया-मायावती
  • मायावती ने कहा शिवपाल यादव की पार्टी को बीजेपी चला रही है
  • अखिलेश ने कहा जनता को BJP जाति और धर्म में बांट रही है
  • विकास के मुद्दे से भटकाने के लिए जाति उन्माद फैला रही है BJP- अखिलेश
  • अगर कोई BJP का नेता मायावती का अपमान करता है तो वह मेरा अपमान होगा -अखिलेश
  • अखिलेश यादव ने गठबंधन के लिए मायावती के द्वारा एतिहासिक फैसला लेने का स्वागत किया
  • उत्तर प्रदेश में 38 सीटों पर सपा और 38 पर बसपा लड़ेगी लोकसभा चुनाव
  • अमेठी, रायबरेली लोकसभा सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ीं- मायावती
  • लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव में भी होगा गठबंधन- माया, अखिलेश
  • सपा- बसपा के प्रमुखों की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म, कार्यकर्ता मना रहे खुशियां
  •  लखनऊ के  होटल ताज  में  हुई साझा प्रेस  कॉन्फ्रेंस में  मायावती ने कहा सपा-बसपा गठबंधन, लोहिया और अम्बेडकर के कारवां को  आगे बढ़ाने के लिए उठाया गया कदम है।
  • बसपा प्रमुख मायावती को प्रधानमंत्री बनाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने हमेशा प्रधानमंत्री दिया है, मैं चाहूंगा कि इस बार भी यूपी से प्रधानमंत्री बने।

Related posts

बजट सत्र की तारीखों का हुआ ऐलान, 29 जनवरी से होगा शुरू

Shagun Kochhar

पाकिस्तान अपनी नीतियों के कारण अलग-थलग हुआ: विकास स्वरूप

bharatkhabar

आज से 5 महीने तक नहीं होगी शादी, सभी शुभ कार्यों के लिए देवउठनी एकादशी तक करना होगा इंतजार

Rani Naqvi