Uncategorized

एम्स के गुस्साए छात्रों ने जेपी नड्डा पर फेंकी स्याई

Angry students of AIIMS threw ink at JP Nadda एम्स के गुस्साए छात्रों ने जेपी नड्डा पर फेंकी स्याई

भोपाल। केंद्रीय स्वास्थय मंत्री जेपी नड्डा पर भोपाल में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्स) की खराब सुविधाओं के चलते प्रदर्शन कर रहे गुस्साए छात्रों ने उन पर स्याई फेंक दी। ये घटना तब हुई जब नड्डा एम्स के मुख्यद्वार से बाहर निकलकर अपनी कार में बैठकर रवाना हो रहे थे। फिलहाल छात्रों की भीड़ में स्याई किसने फेंकी ये तो अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन स्याई की कुछ बूंदें नड्डा के कुर्ती पर गिरी।

angry-students-of-aiims-threw-ink-at-jp-nadda

इस मामले पर बात करते हुए एम्स भोपाल के एमबीबीएस तृतीय वर्ष के एक छात्र ने बताया कि विद्यार्थी चिकित्सा महाविद्यालय में बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान मंत्री जेपी नड्डा के वाहन ने विद्यार्थियों के बीच से जबरन निकलने का प्रयास किया। इससे एमबीबीएम तृतीय वर्ष की दो छात्राएं इजिया पांडे और अंजलि कृष्णा घायल भी हो गईं। इसके साथ ही छात्रों ने बताया कि कैंपस में सुविधाओं से नाखुश करीब 50 छात्र स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री से मिलना चाह रहे थे, लेकिन प्रशासन ने उन्‍हें इसकी अनुमति नहीं दी। इसके साथ ही प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि भोपाल में एम्स बनने की शुरुआत 13 साल पहले हुई थी लेकिन अभी तक कई सुविधाएं शुरु नहीं हुई जिसकी वजह से पढ़ाई पर असर पड़ रहा हैं। वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि छात्रों के पैर में चोट मंत्री की गाड़ी से नहीं बल्कि किसी और चीज से लगी है।

Related posts

सेंसेक्स में 0.87 फीसदी गिरावट, बाजार में देखने को मिली मायूसी

Rahul

Uttarakhand Political Crisis: यूपी के इन दो अफसरों की वजह से त्रिवेंद्र सिंह रावत की गई कुर्सी

Sachin Mishra

एक साथ 83 उपग्रह भेजकर विश्व रिकॉर्ड बनाएगा इसरो

Rahul srivastava