Uncategorized

सेंसेक्स में 0.87 फीसदी गिरावट, बाजार में देखने को मिली मायूसी

share market down सेंसेक्स में 0.87 फीसदी गिरावट, बाजार में देखने को मिली मायूसी

शेयर बाजार आज फिर बाजार में मायूसी देखने को मिली। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 508.44 अंक या 0.87 फीसदी टूटकर 58155.89 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी भी 144.75 अंक या 0.83 फीसदी चढ़कर 17358.60 के स्तर पर बंद हुआ

ये भी पढ़ें:-

अल्मोड़ा जेल में एसटीएफ की कार्रवाई, आजीवन कारावास काट रहे कैदी से ये सामान किया बरामद

शेयर बाजार में चार दिनों तक लगातार जारी रही गिरावट आखिरकार मंगलवार को बाजार बंद होने पर सुस्ती खत्म हो गई थी। इसके बाद बुधवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी ने कारोबार की शुरुआत हरे निशान पर की थी। बीते कारोबारी दिन सेंसेक्स 198.44 अंक या 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 58664.55 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 86.80 अंक या 0.50 फीसदी चढ़कर 17503.35 के स्तर पर बंद हुआ था।

बढ़त के साथ खुला था सेंसेक्स
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन आज शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला था। बीएसई के सेंसेक्स और एनएसई के निफ्टी ने हरे निशान में कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स ने 53 अंक की तेजी के साथ 58,717 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था, जबकि निफ्टी ने 21 अंक की बढ़त के साथ 17,524 के स्तर पर शुरुआत की थी।

Related posts

फैक्स के अटक जाने से घाटी में सरकार बनाने की संभावना खत्म

Rani Naqvi

ओलम्पिक स्वर्ण की तलाश में रियो पहुंचे जोकोविक

bharatkhabar

पाकिस्तान की तरफदारी कर रहा चीन…कहा पाकिस्तान ने हमेशा आतंगवाद का विरोद किया है

bharatkhabar