featured देश राज्य

आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने सरकार के फैसले पर जताई सहमति, राज्य में नहीं होगा गणेश चतुर्थी उत्सव

unnamed आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने सरकार के फैसले पर जताई सहमति, राज्य में नहीं होगा गणेश चतुर्थी उत्सव

आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने गणेश चतुर्थी के सार्वजनिक उत्सव पर राज्य सरकार के प्रतिबंधों पर जताई सहमति। साथ ही उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को गणेश पंडाल की स्थापना करने की अनुमति देने के निर्देश दिए है।

राज्य सरकार द्वारा गणेश चतुर्थी के सार्वजनिक उत्सव से प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर हाई कोर्ट में दायर याचिका पर बुधवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह फैसला सुनाया ।

आपको बता दें कोरोना महामारी का हवाला देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस जगन मोहन रेड्डी ने त्योहार के सार्वजनिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है।

राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार सार्वजनिक स्थान पर गणेश पंडाल लगाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। हालांकि उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि वह राज्य में गणेश पंडाल के स्थापना को अनुमति दें।

वहीं दूसरी ओर सरकार की इस फैसले पर विपक्षी दल भाजपा और तेदेपा कड़ा विरोध जता रही है। भाजपा पिछले 2 दिनों से बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन कर रही है।

Related posts

चुनाव आयोग ने पब्लिक ब्राडकॉस्टर के माध्यम से विज्ञापन के लिए निर्धारित की समय सीमा

Rahul srivastava

मप्रः गोपाल पुरस्कार योजना के अन्तर्गत 6 से 16 जनवरी के बीच होगी प्रतियोगिता

mahesh yadav

माओवादियों की घुसपैठ वाले बयान पर भड़के सुखबीर बादल, कहा- ऐसी बात कहने वाले को मांगनी होगी माफी

Shagun Kochhar