featured यूपी

BJP कार्यसमिति दूसरा दिन : शाह लेंगे हिस्सा, निकाय चुनाव पर चर्चा संभव

amit shah 3 1 BJP कार्यसमिति दूसरा दिन : शाह लेंगे हिस्सा, निकाय चुनाव पर चर्चा संभव

पार्टी की राजनीति करेगी देश का कल्याण : योगी आदित्यनाथ

yogi BJP कार्यसमिति दूसरा दिन : शाह लेंगे हिस्सा, निकाय चुनाव पर चर्चा संभव

-योगी ने कहा, कार्यक्रमों में फूल मालाओं के बजाए एक मोहल्ला साफ करवाएं,फूल मालाओं के बजाए मोहल्ले की सफाई कराएं।

-सभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, गुंडाराज खत्म करने को काम कर रहे,100 दिनों में सभी मुद्दों पर सार्थक परिणाम देंगे,नमामि गंगे में पहले काम नही किया।

-प्रभारी मंत्री जिलों में जाएं,केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाएं लागू कराएं,स्वच्छता अभियान PM मोदी की।

-योगी ने कहा, अर्धकुम्भ में गंगा में शुद्ध गंगा का जल मिलेगा,अयोध्या में रामनवमी पर पहली बार व्यवस्थाएं हुई है।

-योगी ने कहा, स्वच्छता अभियान के साथ ऊर्जा बचत कार्यक्रम भी चलाना है,एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने का भी काम किया जाएगा।

-योगी ने कहा, इंसेफ्लाइटिस बीमारी नहीं,शुद्ध पेयजल,सफाई से इंसेफ्लाइटिस खत्म होगा,PM जहां जाते एक हफ्ते पहले से सफाई शुरु होती है।

-योगी ने कहा, पर्व और त्योहारों में भावनाओं का ध्यान रखा जाएगा,सरकार दफ्तरों में धूम्रपान मजबूती के साथ रोक रहे है।

– योगी ने कहा, सीएम बनते ही प्रदेश के तमाम बूचड़खानों पर कार्रवाई की और अवैध बूचड़खानों पर ताले लगवा दिए। बाकि अवैध बूचड़खाने जो बचे हुए है उस पर भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

-सातवें वेतन आयोग के लागू होने के कारण प्रदेश सरकार पर 30 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ा।

-योगी ने कहा, जातिवाद की राजनीति पर पूर्ण विराम लगेगा।

-योगी ने कहा कि भाजपा की राजनीति से देश का कल्याण होगा।

– योगी ने कहा, बेटियों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे एंटी रोमियो दल का गठन किया गया। इस दल का पहले तो राजनीतिक पार्टियों की ओर से विरोध किया गया लेकिन बाद में खुद लोगों ने इसे अपनाया।

-योगी ने कहा, मेरे सीएम बनते ही पूरे विश्व में इस बात की चर्चा होने लगी कि योगी जी ने किस नमूने को यूपी की बागडोर संभालने के लिए दे दी।

– य़ोगी ने कहा, शासन, प्रशासन सब वही है बस सरकार नई है। सरकार चाहे तो प्रदेश में कई काम करवा सकती है।

Related posts

सलमान की फिल्म रेस-3 ने तोड़ी लोगों की उम्मीदें, ‘लोगों ने कहा हर चमकती चीज सोना नहीं होती’

mohini kushwaha

Lifestyle: शरीर में है विटामिन-D की कमी तो ऐसे लगाएं पता

Aditya Mishra

जिला अस्पतालों में खोले जाएंगे इमरजेंसी मेडिकल डिपार्टमेंट -अश्विनी कुमार चौबे

mahesh yadav