featured उत्तराखंड

अमित शाह का आज उत्तराखंड दौरा, हरिद्वार में संत समुदाय से भी करेंगे मुलाकात

गृह मंत्री अमित शाह का मिर्जापुर आगमन कल, ऐसा रहेगा कार्यक्रम

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के सिलसिले में भाजपा के चुनावी बिगुल फूंकने के लिए आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुबह 10:45 बजे राजधानी स्थित जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहां से वह सीधे सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए बन्नू स्कूल परिसर में पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम के बाद शाह भाजपा संगठन की बैठकें करेंगे और पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देंगे। इस बीच शाह की जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
इसी दौरान सुबह करीब 11:30 बजे शाह रेसकोर्स रोड स्थित बन्नू स्कूल पहुंचेंगे और यहां सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना’ की लॉंचिंग करेंगे। करीब एक घंटे के इस कार्यक्रम के बाद शाह प्रदेश पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और फिर भाजपा के कोर ग्रुप की बैठकों में शिरकत करेंगे। शाह का दौरा शाम 7:30 बजे खत्म होगा, लेकिन इससे पहले वह ​हरिद्वार जाएंगे और वहां संत समुदाय के साथ भी मुलाकात करेंगे।

गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के देहरादून दौरे का कार्यक्रम जारी हो चुका है। इसके तहत गृह मंत्री शनिवार यानी आज 10.30 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां 11.15 बजे जीटीसी हेलीपैड देहरादून पहुंचेगे। उसके बाद 11.30 कार्यक्रम स्थल बन्नू स्कूल के ग्राउंड पहुंचेंगे। जहां वे घसियारी योजना समेत कई विभागों की योजनाओं की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसके बाद दोपहर 1.30 बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे, जबकि 2 बजे से 3.15 तक बीजेपी कार्यालय पर कोर कमेटी की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। वहीं, 3.15 बजे हरिद्वार के लिए रवाना होंगे।

शांतिकुंज में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार यानी शांतिकुंज जाएंगे। गृहमंत्री हरिद्वार के शांतिकुंज स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय में मृत्युजंय सभागार आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसी दौरान संत समुदाय के साथ भी मुलाकात करेंगे। कार्यक्रम अपराह्न 4 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई मंत्री भी शामिल होंगे।

गौरतलब है कि शाह का चुनाव से पहले उत्तराखंड का दौरा एक राजनीति व भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए बूस्टर का काम करेगा।

Related posts

पेट्रोल की कीमत में एक बार फिर आई बढ़ोत्तरी

Rahul srivastava

Weather updates: दिल्ली में छाए रहेंगे बादल, इन राज्यों में 20 मार्च तक अलर्ट

Saurabh

कुशीनगर की दर्जनों बहुओं ने छोड़ा ससुराल, वजह जान कर आपके होश उड़ जाएंगे

Rani Naqvi