featured यूपी

कोरोना महामारी में संकट मोचक बने सीएम योगी, बड़े मंगल पर 35,818 रोजगार सेवकों को दिया 225.39 करोड़ का उपहार

cm yogi 4 कोरोना महामारी में संकट मोचक बने सीएम योगी, बड़े मंगल पर 35,818 रोजगार सेवकों को दिया 225.39 करोड़ का उपहार

लखनऊ से राहुल श्रीवास्तव की रिपोर्ट

कोरोना महामारी में रोजगार सेवकों के लिए सीएम योगी संकट मोचक बनकर सामने आए हैं।

लखनऊ। कोरोना महामारी में रोजगार सेवकों के लिए सीएम योगी संकट मोचक बनकर सामने आए हैं। सीएम योगी ने बड़े मंगल के मौके पर रोजगार सेवकों को 35,818 एक क्लिक पर दिया है। 225.39 करोड़ का उपहार रोजगार सेवकों का मानदेय भी बढाया, 3630 रुपए प्रतिमाह पहले मिलता था, 6000 प्रति महीने का भुगतान डीबीटी से सीएम योगी ने रोजगार सेवकों के एकाउंट में सीधे किया।225.39 करोड़ का भुगतान सीएम योगी ने किया।

बता दें कि सीएम योगी रोजगार सेवकों के माध्यम से यूपी सरकार हर रोज दे रही देश में सबसे ज्यादा 22 लाख मनरेगा श्रमिकों को रोजगार देगी। सीएम योगी ने रोजगार सेवकों को मई के आखिर तक दिया प्रतिदिन 50 लाख मनरेगा श्रमिकों को रोजगार दिलाने का लक्ष्य दिया। सीएम योगी ने रोजगार सेवकों से की अपील, बढ चढ कर करें जरूरतमंदों की सेवा, मनरेगा के जरिए मुहैया कराएं जरूरतमंदों को पर्याप्त रोजगार दिया।

https://www.bharatkhabar.com/the-corona-patients-body-inside-the-ambulance-standing-at-the-surajkund-crematorium-in-meerut-since-yesterday-no-medical-team-arrived/

वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते शुक्रवार आदेश जारी कर दिए थे। ग्राम्य विकास विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह बताया था कि सभी जिलों के अतिरिक्त कार्यक्रम समन्वयक और मुख्य विकास अधिकारियों को इसके लिए पत्र लिखा है। बकाया मानदेय के संबंध में दी गई सूचना सही है या नहीं इसकी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी।

संघ ने आभार जताया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ ने तीन साल का बकाया मानदेय देने पर आभार जताया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश कुमार सिंह प्रदेश, प्रदेश प्रभारी कमलेश कुमार गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार मिश्रा और संगठन मंत्री मो. इस्माइल ने कहा है कि सरकार ने 37000 ग्राम रोजगार सेवकों के साथ न्याय किया है।

Related posts

हाजी अली में महिलाओं के प्रवेश को लेकर दरगाह के ट्रस्टी का बेतुका बयान

shipra saxena

गुजरात के मुख्यमंत्री रहते मोदी ने रिश्वत ली थी : केजरीवाल

Rahul srivastava

PC में सपा राष्ट्रीय महासचिव नरेश अग्रवाल ने साधा भाजपा पर निशाना

kumari ashu