राज्य उत्तराखंड

अवैध खनन रोकने को हों कारगर प्रयासः सीएम

cm rawat अवैध खनन रोकने को हों कारगर प्रयासः सीएम

देहरादून। प्रदेश में अवैध खनन को रोकने के लिए कारगर प्रयास करने को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह राव त ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए जिलाधिकारी, खनन विभाग व परिवहन विभाग को आपसी समन्वय से कार्य करने के भी निर्देश दिए। अवैध खनन का कारोबार प्रदेश में बन्द हो यह सुनिश्चित किया जाना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने जिलाधिकारियों को भी इस सम्बंध में सख्ती बरतने को कहा है। बीते शनिवार को सचिवालय में खनन को लेकर हुई बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने निर्देश दिए कि खनन से सम्बंधित लॉटो की ई-टेन्डरिंग में शीघ्रता की जाए। इनमें सभी नए लॉटो को सम्मिलित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में जीएमवीएन, केएमवीएन व वन निगम ने खनन की कार्यवाही करने में असमर्थता जताई जा रही है, उन्हें भी ई-टेन्डरिंग की प्रक्रिया में शामिल किया जाए।

cm rawat अवैध खनन रोकने को हों कारगर प्रयासः सीएम
cm rawat

बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने मत्स्य तालाबों के निरीक्षण के साथ ही तालाबों का पिछले 05 साल का विवरण तैयार करने के भी निर्देश दिए ताकि यह ज्ञात हो सकें कि इन तालाबों में कितना मत्स्य पालन हुआ एवं कितनी शील्ड जमा हुई। उन्होंने ऐसे तालाबों के आस-पास जमा शील्ड के निस्तारण में भी ई-टेन्डरिंग की व्यवस्था किए जाने को कहा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जमीन समतलीकरण के नाम पर किये जा रहे अवैध खनन पर भी नजर रखी जाए तथा इसमें भी रॉयल्टी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसमें किसानों को उसकी जमीन से निकलने वाली सामग्री का उचित दाम मिल सकेगा।

साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे कारोबार से खेत का स्वरूप ने बिगडे तथा मिट्टी खराब न हो, यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित स्टोन क्रशर की भी मॉनिटरिंग करने को कहा। स्टोन क्रशर के पास आने वाली सामग्री की जांच की जाए। स्टोन क्रशर द्वारा उपयोग की जा रही सामग्री व उत्पादन का पूरा विवरण रखे जाने की व्यवस्थागत प्रक्रिया निर्धारित की जाए। इसमें होने वाली आपसी मिलीभगत को सख्ती के साथ पूरी तरह से समाप्त किया जाए।

वहीं मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि यह व्यवस्था की जाए कि पर्वतीय क्षेत्रों के लिये खनन सामग्री वही पर उपलब्ध हो जाए। उन्होंने नदियों में 500 मीटर डाउनस्ट्रीम में कार्य शुरू करने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने खनन कार्य में स्थानीय परिस्थितियों के आंकलन पर भी ध्यान देने को कहा। जो पुल अथवा झूला पुल हार्डराक पर नदी की सतह से ऊपर बने है, उनके दोनो तरफ 01 किमी में जमे शील्ड की निकासी के लिये अलग से कोई रास्ता निकाला जाए। उन्होंने कहा कि नदियों में अत्याधिक शील्ड जमा होने से बरसात में उपजाऊ खेत व जंगलों को नदियों की धारा नुकसान पहुंचा रही है।

साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों व आलवेदर रोड के लिए निर्माण सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित हो इसका भी ध्यान रखा जाए, ताकि निर्माण कार्य बाधित न हों। मुख्यमंत्री ने सिंचाई विभाग से रीवर ट्रेनिंग पॉलिसी के अधीन नदियों की सफाई की दिशा में भी तेजी से कार्य करने को कहा। बैठक में प्रमुख सचिव आनन्द वर्द्धन ने प्रदेश में अपनायी जा रही खनन प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खनन की रॉयल्टी की दरो में पहले की अपेक्षा कुछ कमी की गई है। बैठक में अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, अपर सचिव विनय शंकर पाण्डे, विनोद कुमार सुमन, मेहरबान सिंह बिष्ट सहित खनन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

मंत्री राजभर ने मोदी सरकार को किया आगाह कहा- महंगाई के कारण जा चुकी हैं कई सरकारें

mahesh yadav

पत्रकारों से बातचीत के दौरान सोते दिखे, बागी विधायक प्रदीप बत्रा

kumari ashu

ग्रामीण युवाओं के हुनर को निखार रही है योगी सरकार, जानें योगी सरकार की इस नई उपलब्धि के बारे में

Neetu Rajbhar