featured देश

अमित शाह ने महात्मा गांधी पर दिए बयान पर दी सफाई

amt shah अमित शाह ने महात्मा गांधी पर दिए बयान पर दी सफाई

अपने कड़े अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं से अगामी विस चुनाव में 65 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने महात्मा गांधी का जिक्र किया और उनकी तुलना चतुर बनीये से कर डाली। दरअसल अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस किसी एक सिद्धांत पर बनी हुई पार्टी है, कांग्रेस आजादी पाने की एक खास पर्पज व्हीकल है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का आजादी प्राप्त करने का एक ही साधन था जोकि महात्मा गांधी थे, बहुत चतुर बनिया था वो। अमित शाह ने कहा कि महात्मा गांधी ने कांग्रेस को खत्म नहीं किया बलकि कुछ चुनिंदा लोग कांग्रेस पार्टी को बिखेरने का काम कर रहे हैं।

amt shah अमित शाह ने महात्मा गांधी पर दिए बयान पर दी सफाई

अपने इस बयान के बाद अमित शाह पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया। हालांकि अमित शाह ने अपने इस बयान पर सफाई भी दे दी है। अमित शाह ने कहा कि बीजेपी अपनी विचारधारा को लेकर साफ है और जो लोग देशद्रोही नारे लगाएगा उसे देशद्रोही ही बुलाया जाएगा। अमित शाह का कहना है कि अगर सोनिया गांधी अध्यक्ष पद को त्याग देती है तो राहुल गांधी को उस पद पर बैठी दिया जाता है लेकिल बीजेपी में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। बीजेपी में सिर्फ जनता के पास ही यह अधिकार होता है।

आपको बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों छत्तीसगढ़ तीन दिवसीय दौरे पर हैं और साल 2018 में होने वाले विस चुनाव में अमित शाह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने और चुनावी माहौल का हाल जानने के लिए वहां गए हुए हैं। छत्तीसगढ़ में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि बीजेपी के पाले में 90 में से 65 सीटें आ जाएंगी। और बीजेपी 65 सीटें पाकर जीत सुनिश्चित करेगी।

Related posts

केंद्रीय मंत्री ने वर्ष 2018-19 के लिए गृह मंत्रालय के बजट व्‍यय की समीक्षा की

mahesh yadav

लड़की का यौन शोषण करने के लिए वसीम अहमद से बन गया दिनेश रावत..

Mamta Gautam

बाराबंकी सड़क हादसाः राष्ट्रपति समेत इन नेताओं ने जताया दुख, समुचित इलाज के निर्देश

Shailendra Singh