Breaking News यूपी

हाईटेक बन रहा अमेठी जिला, 26 ग्राम पंचायत में पहुंचा वाईफाई

अमेठी जिले को किया जा रहा हाईटेक, 26 ग्राम पंचायत में पहुंचा वाईफाई

अमेठी: यह क्षेत्र देश का सबसे लोकप्रिय और चर्चा में रहने वाला इलाका है। जहां से गांधी परिवार का भी बहुत पुराना नाता रहा है, राहुल गांधी यहां से सांसद रहे। उसके बाद 2019 में स्मृति ईरानी ने पासा पलट दिया। अब अमेठी जिले में कई सुविधाएं क्षेत्र के लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही हैं, जिसमें वाईफाई भी शामिल है।

26 ग्राम पंचायत में पहुंचा ऑप्टिकल फाइबर

Bharatkhabar.com के संवाददाता आदित्य मिश्र ने अमेठी CDO से इस विषय में बातचीत की। उन्होंने बताया कि मुसाफिरखाना क्षेत्र में 26 ग्राम पंचायतों को वाईफाई से जोड़ दिया गया है। जहां ऑप्टिकल फाइबर बिछाकर सभी लोगों को बेहतर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

क्षेत्र में मौजूद सरकारी संस्थानों पर इसे लगाया गया है, जहां से सरकारी विभाग को कोई यह सेवा मुफ्त मिलेगी, जबकि आम लोगों को इसका इस्तेमाल करने के लिए कुछ रकम चुकानी होगी। अभी इसका निर्धारण नहीं किया गया है, भविष्य की योजनाओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरे जिले को वाईफाई से जोड़ दिया जाएगा।

Related posts

कंगना रनौत ने लौह पुरूष को दी श्रद्धांजलि, ट्वीट में लिखा- जिस पर हमारा हक हो, उसे बेशर्मी से छीन लेना चाहिए

Trinath Mishra

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी फंसे ‘अली-बजरंग बली’ के विवाद में

bharatkhabar

आरके नगर उपचुनाव: अन्नाद्रमुक को लगा झटका, दिनाकरन ने रिकोर्ड मतो से की जीत दर्ज

Breaking News