Breaking News featured देश

तिरंगे डोरमैट मामले पर अमेजन ने मांगी सुषमा से माफी

shusma doormet तिरंगे डोरमैट मामले पर अमेजन ने मांगी सुषमा से माफी

नई दिल्ली। तिरंगे के डोरमैट बचेने वाली ऑनलाइन कंपनी अमेजन ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से माफी मांग ली है। अमेजन ने एक पत्र लिखकर इम पूरे मामले में खेद प्रकट किया है। जिसमें उसने कहा है कि किसी तीसरे पक्ष ने उनकी कनाडा की वेवसाइट पर इसे बेचने के लिए लिस्ट किया था। अमेजन इंडिया भारतीय कानूनों और प्रथाओं का सम्मान करने को लेकर प्रतिबद्ध है।

shusma doormet तिरंगे डोरमैट मामले पर अमेजन ने मांगी सुषमा से माफी

कुछ दिन पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर भारतीय तिरंगे को डोरमैट की तरह बेचने पर कड़ी आपत्ति जताई थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, अमेजन को तुरंत मांफी मांगनी चाहिए। हमारे तिरंगे का अपमान करने वाले हर प्रोडक्ट को अमेजन को वापिस लेना होगा। ऐसा ना किए जाने पर अमेजन में काम कर रहे किसी भी व्यक्ति को भारत का वीजा नहीं दिया जाएगा। अगर किसी के पास पहले से वीजा है तो उसे रद्द कर दिया जाएगा।

 

सुषमा के इस ट्टीट में उनका गुस्सा साफतौर पर नजर आ रहा है जिसमें उन्होंने अमेजन को इसे तुरंत हटाने और मांफी मांगने की बात कही। सुषमा के इस ऐतराज के बाद अमेजन ने इस प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट से हटा लिया है लेकिन मांफी नहीं मांगी है। भारत के झंडे वाले डोरमैट की कीमत इस वेबसाइट पर 36 डॉलर है जो कि भारतीय रुपये में करीब 2450 रुपए है।

अमेजन का ये कदम उस समय सामने आया था जब कुछ समय पहले अमेजन के मुखिया बेजोज भारत दौरे पर आए थे और उन्होंने 5 अरब डॉलर के निवेश का वादा किया है। कंपनी भारत में तेजी से कारोबार का विस्तार भी कर रही है जिस पर गुजरात सरकार के साथ वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के दौरान समझौते पर हस्ताक्षर किए है। ऐसे में भारतीय तिरंगे का अपमान कपंनी को नुकसान पहुंचा सकता है। हालांकि उन्होंने अब माफी मांग ली है।

Related posts

लखनऊ में बढ़े रसोई गैस के दाम, अब चुकानी होगी इतनी कीमत  

Shailendra Singh

उत्तर प्रदेश: शादी समारोह में पहुंचे बीजेपी के कार्यकर्ता, लव जिहाद का मुद्दा बताकर किया बवाल

Breaking News

लखनऊः अलीगंज में चल रहे अंतरराज्यीय फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 10 आरोपी गिरफ्तार

Shailendra Singh