featured यूपी

लखनऊ में बढ़े रसोई गैस के दाम, अब चुकानी होगी इतनी कीमत  

लखनऊ में बढ़े रसोई गैस के दाम, अब चुकानी होगी इतनी कीमत  

लखनऊ: राजधानी में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों को एक और झटका लगा है। लखनऊ में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा हो गया है। नई कीमतें सोमवार से लागू हो गई हैं।

यह भी पढ़ें: UP के युवाओं के लिए निकली बंपर शिक्षक भर्ती, जानिए आवेदन की तारीख  

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में 14.2 किलोग्राम वाले LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ है। इस हिसाब से अब राजधानी के ग्राहकों को सोमवार से बढ़े हुए दाम के साथ एक सिलेंडर के लिए 807 रुपए चुकाने पड़ेंगे।

फरवरी में अब तक बढ़े 75 रुपए  

इससे पहले लखनऊ में घरेलू गैस सिलेंडर 757 रुपए का मिलता था, लेकिन अब इसके लिए ग्राहकों को 807 रुपए देने पड़ेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले 4 फरवरी को कीमत में 25 रुपए का उछाल आया था। इस तरह फरवरी के महीने में अब तक रसोई गैस 75 रुपए महंगी हो चुकी है।

राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना

वहीं, गैस के बढ़ दामों को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने भाजपा सरकार को निशाने पर लिया है। उन्‍होंने ट्वीट किया- ‘जनता से लूट, सिर्फ़ ‘दो’ का विकास।’

मायावती ने भी महंगाई मुद्दे पर घेरा

इसके अलावा महंगाई को लेकर यूपी की पूर्व मुख्‍यमंत्री व बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘देश में पेट्रोल, डीजल की कीमत अनियंत्रित होकर आसमान छू रही है तथा करोड़ों मध्यम वर्ग व मेहनतकश जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है लेकिन जनहित के इस खास मुद्दे पर भी सरकार का खामोश दर्शक बने रहना अतिदुखद। महंगाई बढ़ाने वाले इस मुद्दे पर सरकार से तुरन्त ध्यान देने की बीएसपी की मांग।’

Related posts

किसानों ने सरकार के प्रस्ताव को किया खारिज, किसान नेताओं ने रिलायंस के उत्‍पादों का बहिष्‍कार करने का भी किया ऐलान

Aman Sharma

कश्मीर में सेना के काफिले पर हमला, 3 जवान घायल

shipra saxena

फसल की आग से निपटने में मांगी गई SC, NGT की मदद, केजरीवाल बोले उम्मीद है अच्छा होगा

Trinath Mishra