featured देश यूपी राज्य

मुलायम भी बुलाएंगे तब भी सपा में शामिल होने नहीं जाउंगा: अमर सिंह

amar singh and mulayam singh

लखनऊ। एक वक्त था जब अमर सिंह खुद को मुलायमवादी बताते थे लेकिन आज वो वक्त है जब वो खुद को मुलायमवादी तो दूर खुद को मुलाय नाम से भी जोड़ना नहीं चाहते। उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि वो सपा में कभी नहीं जाएंगे। उनका ये भी कहना है कि अगर अब उनको सपा में शामिल करने के लिए खुद मुलायम भी आएंगे तब भी वो नहीं जाएंगे। अमर सिंह ने ये बात गोमतीनगर स्थित एक थिएटर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही। साथ ही उनका कहना है कि न हीं मैं अब सपा में हूं और न अब कभी जाउंगा।

amar singh and mulayam singh
amar singh and mulayam singh

बता दें कि समाजवादी पार्टी में चल रहे अंतर्कलह को लेकर किए गए सवाल पर अमर सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अंदर चल रहे द्वंद्व में मेरी कोई भूमिका नहीं है। सपा के किसी भी धड़े से मेरा कोई मतलब नहीं है। जब मैं पार्टी में था, तो सारा दोष अंकल पर ही लगता था।

वहीं उनका कहना है कि मैं अब सपा का न नायक हूं और न ही खलनायक हूं। फिर कांटा क्यों लगा? मुलायम सिंह यादव की बात करते हुए अमर सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह ने मुझे दो बार पीछे का रास्ता दिखाया। उस दौरान नेताजी ने ही मुझसे कहा था कि पीछे के दरवाजे से आना। कहीं आजम, अखिलेश या रामगोपाल देख न लें।

Related posts

अमरुल्ला सालेह ने खुद को अफगानिस्तान का राष्ट्रपति किया घोषित, अमेरिकी सेना का रेस्कयू जारी

Rahul

लंबे इंतजार और विवादों की दीवार को पार कर भारत को मिला पहला फ्रांसीसी लड़ाकू विमान राफेल

Rani Naqvi

जमशेदपुर में CPI माओवादी के पोस्टर दिखे,

Trinath Mishra