featured उत्तराखंड

अल्मोड़ा: जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने दी जानकारी, लगाए जा रहे कई ऑक्सीजन प्लांट

Capture 4 अल्मोड़ा: जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने दी जानकारी, लगाए जा रहे कई ऑक्सीजन प्लांट

Nirmal Almora अल्मोड़ा: जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने दी जानकारी, लगाए जा रहे कई ऑक्सीजन प्लांटनिर्मल उप्रेती, संवाददाता, अल्मोड़ा

कोरोना महामारी उत्तराखंड के गांव-गांव तक फैल गयी है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के मरीजों को राहत देने के लिए अब अल्मोड़ा जिले के विकासखंडों में ऑक्सीजन प्लांट बनाये जा रहे हैं। यह ऑक्सीजन प्लांट जल्द ही बनकर तैयार हो जाएंगे। जिसके बाद ग्रामीणों को ऑक्सीजन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

‘कोरोना में महत्वपूर्ण है ऑक्सीजन सप्लाई’

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि कोरोना में महत्वपूर्ण ऑक्सीजन सप्लाई है। इसके लिये जिला बेस चिकित्सालय में 500 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लान्ट संचालित हो जाएगा। इसके अलावा जिला चिकित्सालय में 200 एलपीएम का प्लान्ट भी निर्माणाधीन है। वहीं मुख्यालय के अलावा विधायक निधि से सोमेश्वर, धौलादेवी, भिकियासैण में 150 एलपीएम के ऑक्सीजन प्लान्ट बनाये जाने की प्रक्रिया चल रही है।

‘ऑक्सीजन कंसस्ट्रेटर, सिलेंडर की पूरी सुविधा’

जिलाधिकारी ने बताया कि इसके अलावा विभिन्न एनजीओ की सहायता से सीएसआर में 300 एलपीएम, सल्ट और चैखुटिया में 100-100 एलपीएम के ऑक्सीजन प्लान्ट एनजीओ की सहायता से बनाये जाएंगे। उन्होंने बताया कि इससे ऑक्सीजन सप्लाई मुख्यालय के अलावा जनपद के अन्य क्षेत्रों में बेहतर हो जायेगी। और ऑक्सीजन कंसस्ट्रेटर, सिलेण्डर भी स्वास्थ्य केंद्रों में भिजवाये जा रहे हैं।

Related posts

सीएए और एनआरसी के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में धरना जारी, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

Rani Naqvi

नवजोत सिंह सिद्धू को जेल या बेल? आज रोडरोज मामले में अपनी फैसला सुनाएगी सुप्रीम कोर्ट

rituraj

मप्र: भोपाल सहित 35 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, सीएम शिवराज ने की लोगों से यह अपील

mahesh yadav