उत्तराखंड

बचपन से देख नहीं सकती नेहा लेकिन अपने सुरों से पहुंच रही लोगों के दिलों तक

Screenshot 1677 बचपन से देख नहीं सकती नेहा लेकिन अपने सुरों से पहुंच रही लोगों के दिलों तक

Nirmal बचपन से देख नहीं सकती नेहा लेकिन अपने सुरों से पहुंच रही लोगों के दिलों तक निर्मल उप्रेती , संवाददाता

हौंसले बुलंद हो तो राह भी बन जाती है। अल्मोड़ा के मनीआगर में रहने वाली नेहा आगरी जो बचपन से देख नहीं सकती पर अपने सुरों से लोगों के दिलों तक पहुंच रही है।

यह भी पढ़े

ट्रांसपेरेंट ब्लू सूट पहन निया शर्मा ने ढाया कहर, फैंस कर रहे तारीफ

 

नेहा को बचपन से ही गीतों का शौक था। नेहा को मंच देने का काम स्कूल की टीचर ने किया। टीचर ने नेहा को हौंसला बढ़ाया और नेहा ने कई मंचो पर गाना गाकर अपने गीतों से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया।

Screenshot 1678 बचपन से देख नहीं सकती नेहा लेकिन अपने सुरों से पहुंच रही लोगों के दिलों तक

कोरोना के चलते पिछले 2 सालों से नेहा घर पर ही गीतों को सीख रही है। जिसमें कुमाऊनी, गढ़वाली और भजनों को सीख रही है। नेहा को उनकी मां और भाई मदद कर रहे है। भाई ने नेहा के लिए हुड़का बनाया है। नेहा गाने गाती है तो सचिन हुड़का बजाकर नेहा का साथ देता है।

Screenshot 1676 1 बचपन से देख नहीं सकती नेहा लेकिन अपने सुरों से पहुंच रही लोगों के दिलों तक

नेहा ने बताया की उनकी मदद के लिए तो काफी लोग आगे आए हैं। लेकिन वह ऐसा कुछ करना चाहती है जिससे वह अल्मोड़ा और उत्तराखंड का नाम रोशन कर सके और उत्तराखंड की लोक परम्परा की गायन प्रतिभा आगे बढ़ सके।

Screenshot 1677 बचपन से देख नहीं सकती नेहा लेकिन अपने सुरों से पहुंच रही लोगों के दिलों तक

Related posts

सीएम ने किया लाल तप्पड़ फ्लाईओवर का निरीक्षण, कम होगी देहरादून-हरिद्वार की दूरी

Aman Sharma

दो दिन के मंथन के बाद कांग्रेस ने 18 ब्लॉक प्रमुख पदों पर समर्थित प्रत्याशियों के नाम किए घोषित

Rani Naqvi

CM Dhami व Kishore Upadhyay ने JP नड्डा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

Rahul