featured उत्तराखंड

अल्मोड़ा: कोरोना से बचाव के लिए अस्पतालों में बांटे गए कोरोना किट

WhatsApp Image 2021 06 04 at 20.25.46 अल्मोड़ा: कोरोना से बचाव के लिए अस्पतालों में बांटे गए कोरोना किट

Nirmal Almora अल्मोड़ा: कोरोना से बचाव के लिए अस्पतालों में बांटे गए कोरोना किटनिर्मल उप्रेती, संवाददाता, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा: उत्तरांचल एसोसिएशन फॉर नॉर्थ अमेरिका ने आयुर्वेदिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शीतला खेत अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धामस में अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेला में इस महामारी में कैसे गांव तक सुविधा पहुंचे इस को समझा। कोरोना काल को देखते हुए कोरोना से बचाव के लिए अस्पतालो में भी किट वितरण किये गये।

25 गांव के वॉलिंटियर्स को किट वितरित की

साथ ही साथ अल्मोड़ा हॉवालबाग ब्लॉक के 25 गांव के वॉलिंटियर्स लोगों को भी किट वितरित किए गए। इस कोरोना काल में बचाव हेतु इन कीटों का बहुत महत्व इन गांव में हो रहा है। और इन कीटों से बहुत सुविधा गांव के अंदर मिल गई है। जिससे कम से कम हमारी 12आशा कार्यकर्ताओं को भी जोड़ा गया हैं। और वह काम कर रहे हैं और साथ ही कुछ वॉलिंटियर्स हैं, प्रधान हैं और गांव के सामाजिक कार्यकर्ता हैं। जो इन कीटों की सहायता से वहां पर लोगों को बराबर चेक कर रहे हैं।

WhatsApp Image 2021 06 04 at 20.25.46 1 अल्मोड़ा: कोरोना से बचाव के लिए अस्पतालों में बांटे गए कोरोना किट

मास्क के साथ सैनिटाइजर आदि सामान दिया

वे लोग टेंपरेचर और ऑक्सीजन चेक करें और इस किट में जो गांव लेवल पर जो गिफ्ट दिया गया है। इस कीट के अंदर कोरोना से बचाव के लिए थर्मल स्कैनर ऑक्सीमीटर मास्क के सैनिटाइजर आदि सामान दिया गया है। और साथी जो हॉस्पिटल में जो सामान दिया गया हैं उसमें पीपीई किट  थर्मल स्कैनर ऑक्सीमीटर तमाम जो करो ना काल में जो जो चीजें यूज़ होते हैं वह सारी चीजें हैं।

संस्था से कोऑर्डिनेटर

संस्था से कोऑर्डिनेटर नरेंद्र बिष्ट नौला सामाजिक कार्यकर्ता, हिमांशु जोशी, मीडिया प्रभारी बीजेपी अमित बिष्ट प्रधान सकरा मनोहर भाकुनी, भग़तोल गिरधारी भाकुनी, शिवराज सिंह नयाल, विपिन पाठक, शीतलाखेत हैं।

Related posts

आय से अधिक संपत्ति मामले में शशिकला दोषी करार

shipra saxena

आज का राशिफल- जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, कैसी रहेगी ग्रहों की चाल?

Saurabh

हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: शादिशुदा का दूसरे से रिश्ता ‘लिव इन रिलेशन’ नहीं, ‘अपराध’ है

Aman Sharma