उत्तराखंड

अल्मोड़ाः राशन कार्डों में धांधली का मामला, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

Screenshot 248 अल्मोड़ाः राशन कार्डों में धांधली का मामला, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

Nirmal Almora अल्मोड़ाः राशन कार्डों में धांधली का मामला, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश  निर्मल उप्रेती, संवाददाता

जनपद अल्मोड़ा में राशन कार्डों गड़बड़ी को लेकर जिलाधिकारी वंदना सिंह ने शख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं ।

 

Screenshot 248 अल्मोड़ाः राशन कार्डों में धांधली का मामला, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

राशन कार्डों में नियमों का उलंघन पाये जाने पर कॉर्ड निरस्त किये जायंगे । अल्मोड़ा जनपद में करीब डेढ़ लाख राशन कार्ड में मिली सिकायत के आधार जिलाधिकारी वंदना सिंह ने इसका संज्ञान लेते हुए इसकी जाँच के आदेश दिये गए हैं । जिलाधिकारी ने बताया कि प्रतेयक कार्ड का ग्राम प्रधानों परिवार रजिस्टर से इसका सत्यापन किया जाएगा। जो भी इसमें अपात्र होगा उसका कार्ड निरस्त किया जाएगा ।

 

 

 

Related posts

हरीश रावत ने भाजपा सरकार की ली चुटकी बोले, ‘जादू की छड़ी’ से ही कुंभ से पहले पूरा किया जा सकता है अधूरा कार्य

Trinath Mishra

देश-विदेश भेजा जाएगा पहाड़ी भेड़ों का मांस

Rahul

उत्तराखंड में आज ग्रीन जोन वाले नौ पर्वतीय जिलों में भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार खोली गई दुकानें

Rani Naqvi