Breaking News featured देश राज्य

चुनाव को लेकर एनसीपी-कांग्रेस में गठबंधन, मिलकर लड़ेंगे सभी आगामी चुनाव

Pawar चुनाव को लेकर एनसीपी-कांग्रेस में गठबंधन, मिलकर लड़ेंगे सभी आगामी चुनाव

मुंबई। महाराष्ट्र में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस और एनसीपी ने राज्य में बीजेपी गठबंधन को हराने के लिए आपस में गठजोड़ कर लिया है। कई दिनों से गठबंधन के मुद्दे को लेकर हो रही चर्चा पर गुरुवार देर रात मुहर लग गई। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण पाटिल के आवास पर महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख अशोक चव्हाण और राज्य में एनसीपी प्रमुख सुशील तटकरे के बीच हुई बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है। इस बैठक के दौरान अशोक चव्हण ने कहा कि बीजेपी-शिवसेना की सरकार को हराने के लिए हमने आने वाले सभी चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला लिया है। Pawar चुनाव को लेकर एनसीपी-कांग्रेस में गठबंधन, मिलकर लड़ेंगे सभी आगामी चुनाव

उन्होंने कहा कि रही बात सीटों के बंटवारे की तो उसको लेकर आगामी चुनाव से पहले बैठक की जाएगी। हालांकि एनसीपी नेता तटकरे ने कांग्रेस के साथ आधिकारिक गठबंधन करने के बयान से बचते हुए कहा कि दोनों दल गठबंधन करने की स्थिति में है और इस समय हमारी नजर गोंदिया और पालघर सीट पर होने वाले उपचुनाव पर है। गौरतलब है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे को दिए एक साक्षतार में कहा था कि देश की सत्ता पर दोबारा कांग्रेस का राज होगा क्योंकि कांग्रेस ही वो पार्टी है जो बीजेपी को कड़ी टक्कर दे सकती है। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी तेजी से बदल रहे हैं।

आपको बता दें कि एनसीपी इससे पहले भी न सिर्फ महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ सत्ता की साथी रह चुकी है बल्कि यूपीए सरकार में भी एनसीपी गठबंधन का एक प्रमुख घटक थी। हालांकि महाराष्ट्र में साल 2014 का विधानसभा चुनाव दोनों दलों ने अलग-अलग लड़ा था। महाराष्ट्र में पहले ही एनडीए की सहयोगी शिवसेना ने सरकार की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं, ऐसे में विपक्षी पार्टियां का एक साथ आना बीजेपी की दिक्कतों को और बढ़ा सकता है। दरअसल शिवसेना पहले ही ये एलान कर चुकी है कि वो 2019 के आम चुनाव में एनडीए का हिस्सा नहीं बनेगी और न ही महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ेगी।

Related posts

अपनी ही बेटी को बीवी बनाकर पैदा किया बेटा, फिर दोंनों की हत्या के बाद की भी ले ली जान

rituraj

‘दृश्यम’ फिल्म देखकर BJP नेता ने कांग्रेसी महिला की हत्या की थी, अब खुला राज

mahesh yadav

इन चार हिंदू जातियों को ओबीसी के तहत मिलेगा आरक्षण, सरकार करेगी संशेधन

Vijay Shrer