Breaking News

सपा और आरएलडी में गठबंधन तय? RLD कितनी सीटों पर लड़ेगी चुनाव

up election

Uttar Pradesh : यूपी में चुनाव नज़दीक आते ही गठबंधन का सिलसिला तेज़ हो गया. सभी दल अच्छा प्रदर्शन करने के लिए छोटे दलों को अपने साथ मिलाने लगे हैं. ऐसे में ही कयास लगाए जा रहे हैं. सपा और आरएलडी के बीच गठबंधन होने वाला है. लेकिन अभी आधिकारिक ऐलान होना बाकी है. आरएलडी मुखिया चौधरी जयंत सिंह ने पहले भी ये साफ किया था कि सपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेंगे.

गठबंधन करीब-करीब तय

अभी आरएलडी चीफ चौधरी जयंत ने अखिलेश यादव के साथ मुलाकात की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा है. बढ़ते कदम. चौधरी जयंत के इस ट्वीट के बाद सपा और आरएलडी के बीच चुनावी गठबंधन करीब-करीब तय माना जा रहा है. लेकिन आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. ऐसे अब देखा है. कि दोनों दलों के बीच कितनी सहमति बन पाती है.

आधिकारिक तौर पर गठबंधन का ऐलान

ख़बरों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है. कि सपा-आरएलडी जल्द ही गठबंधन की घोषणा करने वाले हैं. दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्सुकता है. कि कब आधिकारिक तौर पर गठबंधन का ऐलान होगा. अब जयंत के इस ट्वीट ने इन अटकलों को और बल दे दिया है. माना जा रहा है कि जयंत की पार्टी आरएलडी सपा से गठबंधन के बाद यूपी चुनाव में करीब तीन दर्जन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

कितने सीटों पर मामला तय

कहा जा रहा था. आरएलडी और सपा के बीच सीटों को लेकर खींचतान चल रही थी. आरएलडी गठबंधन के तहत 50 सीटें मांग रही थी जबकि सपा 28 से 30 सीटें ही देने को तैयार थी. लेकिन अभी साफ़ नहीं हुआ कितने सीटों पर मामला तय होगा या गठबंधन होगा भी नहीं. अब जयंत के इस ट्वीट के बाद ये चर्चा तेज हो गई है कि गठबंधन का आधिकारिक ऐलान जल्द ही हो सकता है.

Related posts

मथुरा संघर्ष को लेकर माया ने अखिलेश पर साधा निशाना

bharatkhabar

देश में बन रहा पहला रेलवे केबल स्टे ब्रिज, 28 हजार करोड़ की लागत से होगा पूरा

Aman Sharma

होटल की सर्विस से नहीं है खुश तो न दें सर्विस टैक्स : केंद्र सरकार

shipra saxena