featured Breaking News देश यूपी

मथुरा संघर्ष को लेकर माया ने अखिलेश पर साधा निशाना

Mayawati मथुरा संघर्ष को लेकर माया ने अखिलेश पर साधा निशाना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुए खूनी संघर्ष को लेकर बहुजनसमाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधा है। उन्होंने अखिलेश सरकार से तुरंत इस्तीफे की मांग की है। बसपा सुप्रीमो ने पूरी घटना की न्यायिक जांच करवाने की भी मांग की है।

Mayawati

शुक्रवार को जारी एक बयान में मायावती ने कहा है कि इस अप्रिय घटना के लिये राज्य सपा सरकार की अराजकतापूर्ण नीति पूर्ण रूप से जिम्मेदार है और यह सब यहाँ व्याप्त ’जंगल राज’ को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि मथुरा जवाहरबाग पार्क के सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर हुये ख़ूनी संघर्ष में ख़ासकर एक एस.पी. व एक एस.ओ. स्तर के पुलिस अधिकारी की मौत इस बात को साबित करती है कि वर्तमान सपा की लचर नीतियों के कारण राज्य सरकार का कोई भी विभाग ख़ासकर पुलिस महकमे में लोग अपनी क़ानूनी ज़िम्मेदारी निभाने में अपने आपको कितना असहाय पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकारी पार्क में काफी बड़े पैमाने पर हथियारों का ज़ख़ीरा मिलना व अवैध हथियार बनाने का कारखाना तक पाया जाना भी यह प्रमाणित करता है कि अवैध कब्ज़ाधारियों को सपा का पूरा-पूरा संरक्षण प्राप्त था और वह उसका इस्तेमाल अपने राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ की पूर्ति के लिये करना चाहती थी। यह सब गहन जांच का विषय हैं।

Related posts

हैदराबाद: शादी का झांसा देकर युवती से सिनेमा हॉल में किया रेप

Breaking News

लव जिहाद पर कानून बनाने की तैयारी में योगी सरकार, कानून मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव

Trinath Mishra

ISRO की शाखा पर दर्ज हुआ था करार तोड़ने का मामला, US कोर्ट ने दिए 1.2 अरब डाॅलर जुर्माना भरने के आदेश

Trinath Mishra