Breaking News उत्तराखंड देश

एक और वृद्ध की मौत के बाद शराब माफियाओं से पुलिस की मिलीभगत का आरोप

sharab liquid wine एक और वृद्ध की मौत के बाद शराब माफियाओं से पुलिस की मिलीभगत का आरोप

देहरादून। रविवार की सुबह पथरिया पीर कॉलोनी में एक अन्य व्यक्ति की मौत ने स्थानीय लोगों और अधिकारियों के बीच अटकलें लगाईं कि यह मौत अवैध शराब की खपत को बढ़ावा देने का लगता है और इससे स्थिति और भी घातक हो सकती है।

सोओ सिटी शेखर सुयाल ने कहा, “उसी क्षेत्र में एक 65 वर्षीय पुरुष का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया, जिसके बाद उसे महंत इंदिरेश अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से डॉक्टरों ने उसे फिर ऋषिकेश के एम्स में रेफर कर दिया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार ने कहा कि वह अपने परिवार और क्षेत्र में मौतों के बाद आघात से गुजर रहा था। वह ठीक से खाना भी नहीं खा रहा था और काफी समय से शराब को हाथ नहीं लगाया था जिससे शराब के सेवन से उसकी मौत होने की संभावना से इंकार किया था। उनका परिवार हालांकि पोस्टमार्टम नहीं चाहता था, लेकिन पंजीकरण किया गया था।”

Related posts

माँ ज्वाला देवी 35 वर्षों बाद निज मन्दिर से निकली बाहर, पहुंची बदरीनाथ धाम

Rahul

कारगिल विजय दिवस, वीरो की शौर्य गाथाओ से गूंजा कारगिल

Srishti vishwakarma

गुजरात पहुंचे राहुल गांधी, ऊना में दलित पीड़ितों से मिले

bharatkhabar