Breaking News भारत खबर विशेष यूपी राज्य

मानव संस्कृति एवं शिक्षा कल्याण समिति द्वारा लगाया गया निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर

IMG 20190923 WA0046 मानव संस्कृति एवं शिक्षा कल्याण समिति द्वारा लगाया गया निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर

गोण्डा। गांव कैमथल में मानव संस्कृति एवं शिक्षा कल्याण समिति द्वारा निःशुल्क नेत्र जाँच चिकित्सा शिविर का आयोजन शनिवार को प्रातः10 बजे से आदर्श लगसमा इण्टर कॉलेज कैमथल अलीगढ़ के सेंट्रल हॉल में किया गया। जिसमें दो हजार से अधिक लोगो ने निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर में भाग लिया। शिविर के दौरान योग्य चिकित्सकों द्वारा नेत्र जाँच की गयी। जिसमें पात्र पाये गये 100 से अधिक लोगों को समिति के अध्यक्ष बाबू सिंह द्वारा निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया और 100 से ही अधिक मोतिया बिन्द के रोगियों को निःशुल्क ऑपरेशन के लिये शिविर से बाबा चिकित्सा संस्थान मथुरा ले जाया गया।

जहाँ योग्य और अनुभवी चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन किया जायेगा। समिति के पदाधिकारियों ने क्षेत्र और समाज के हित में भविष्य में जनहितकारी शिविर के आयोजन करने की बात कही जिससे समाज का कल्याण हो। इस अवसर पर समिति के अन्य पदाधिकारी  मुकेश कुमार आर्य, डॉ. शिव बहादुर यादव, पवन आर्य,  प्रमोद कुमार सिंह,  भगवती प्रसाद , राधेश्याम बाबा,  ई. प्रमोद कुमार आर्य,  पूर्व प्रधान डम्बर सिंह,  रविकिरन आर्य,  राजेन्द्र बाबा,  महेश कुमार  आदि लोग मौजूद रहें।

Related posts

महा टीकाकरण अभियान का ट्रायल आज से शुरू, गांव गांव होगा वैक्सीनेशन

Aditya Mishra

एनआईए का दावा, आतंकियों से था हादिया के पति का कनेक्शन

Rani Naqvi

रैबार कार्यक्रम को सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने बताया सफल आयोजन

piyush shukla