Breaking News featured देश यूपी राज्य

तीन तलाक बिल को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बुलाई आपात बैठक

muslim women तीन तलाक बिल को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बुलाई आपात बैठक

लखनऊ। तीन तलाक को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड रविवार को यानी की आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक आपात बैठक करेगा। इसमें संसद में पेश होने वाले तीन तलाक संबंधी बिल पर आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी, जोकि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी के नेतृत्व में नदवा कॉलेज में होगी। बता दें कि ज्यादातर मुस्लिम नेता और धर्म गुरु इस बिल को महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए नहीं बल्कि एक राजनीतिक स्टैंड मान रहे हैं। मुस्लिम नेताओं का आरोप है कि मोदी सरकार इस बिल के जरिए केवल सियासत करना चाहती है। muslim women तीन तलाक बिल को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बुलाई आपात बैठक

दरअसल केंद्र सरकार इस बिल के जरिए मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक देने वाले उनके पतियों को तीन साल की सजा सहीत जुर्माने का प्रवाधान करने जा रही है। इसी को देखते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने ये आपत बैठक बुलाई है, जिसके लिए वर्किंग कमेटी के सभी 51 सदस्यों को लखनऊ में बुला लिया गया है। कई सदस्य शनिवार देर रात लखनऊ पहुंच भी गए।

 

बोर्ड के सीनियर मेंबर खालिद रसीद फरंगी महली इस समय मलेशिया में हैं इसलिए उनका इस बैठक में पहुंचना मुश्किल है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की कार्यकारी समिति के सचिव जफरयाब जिलानी भी इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए शनिवार देर रात दिल्ली से लखनऊ पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि ये आपात बैठक तीन तलाक के उस बिल पर होने जा रही है जिसे मोदी सरकार संसद में पेश करने जा रही है। इस बैठक में आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।

Related posts

अगर चाहतें हैं हाइट बढ़ाना तो इन चीजों का करें सेवन, एक महीने में होगा असर

mohini kushwaha

प्रीति राठी तेजाब कांड: आरोपी अंकुर दोषी करार

bharatkhabar

बासित ने कहा : नहीं हुआ सर्जिकल स्ट्राइक, अगर होता तो पाक देता जवाब

shipra saxena