देश

प्रीति राठी तेजाब कांड: आरोपी अंकुर दोषी करार

Priti Rathi प्रीति राठी तेजाब कांड: आरोपी अंकुर दोषी करार

मुंबई। दिल्ली की नर्स प्रीति राठी पर तेजाब हमले के तीन साल से अधिक समय गुजर जाने के बाद एक विशेष महिला अदालत ने मंगलवार को उसके पड़ोसी अंकुर नारायणलाल पंवार को हत्या का दोषी करार दिया है। अपर सत्र न्यायाधीश ए.एस. शिंदे ने पंवार (27) को भारतीय दंड संहिता के तहत तेजाब फेंक कर गंभीर रूप से घायल करने और हत्या का दोषी करार दिया।

Priti Rathi

विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम ने कहा, “पंवार पीड़िता से एकतरफा प्यार करता था। उसने राठी को मुंबई नहीं जाने के लिए कहा था और राठी ने पंवार का शादी प्रस्ताव ठुकरा दिया था।” निकम ने कहा, “ईष्र्या वश पंवार ने उसपर तेजाब से हमला किया। उसने दिल्ली से तेजाब खरीदा था।”

सजा कितनी हो, इस बारे में बुधवार को बहस होगी। नई दिल्ली के नरेला की रहने वाली राठी (23) पर पंवार ने 2013 में दो मई को बांद्रा रेलवे स्टेशन पर गरीब रथ एक्सप्रेस से उतरते ही तेजाब से हमला किया था। तेजाब से बुरी तरह जल जाने के कारण एक जून को उसकी मौत हो गई थी।

Related posts

उत्तराखंड: त्रिवेन्द्र सिंह रावत ‘सिविल सेवा दिवस’ में किया प्रतिभाग

mohini kushwaha

दिल्ली बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की विदेश यात्रा के लिए उन पर निशाना साधा

Rani Naqvi

शादी के लिये बजाज के पर्सनल लोन से सपने करें साकार,  ये है लोन लेने के जरूरी नियम

Trinath Mishra