Breaking News featured देश

राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कश्मीर के हालात पर दी रिपोर्ट

rajnath singh modi राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कश्मीर के हालात पर दी रिपोर्ट

नई दिल्ली। सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल के साध दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे से लौट गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें कश्मीर के हालात की जानकारी दी। बता दें कि प्रधानमंत्री कल रात को ही जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेकर भारत लौटे हैं। इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने आज शाम अपने आवास पर एक बैठक बुलाई है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह, अरुण जेटली और पीएमओ में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहेंगे।

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद गृहमंत्री ने ट्वीट कर बताया, प्रधानमंत्री को जम्मू-कश्मीर गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के बारे में जानकारी दी और उन्हें कश्मीर के हालात के बारे में भी अवगत कराया।

 

सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह के बीच कश्मीर के बिगड़े हालातों को सामान्य करने के बारे में सरकार की आगे क्या रणनीति हो इस पर चर्चा हुई। हालाकि सर्वदलीय टीम के कश्मीर रवाना होने से पहले केंद्र सरकार ने साफ कर दिया था कि वो अलगावादियों के सामने नरम नहीं पड़ेगें।

गौरतलब है कि कल राजनाथ सिंह ने श्रीनगर में एक प्रेस कांफ्रेस की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र और राज्य सरकार घाटी में शांति का माहौल तैयार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। मैं हुर्रियत नेताओं से कहना चाहता हूं कि बातचीत के लिए हमारे दरवाजे ही नहीं, हमारे रोशनदान भी खुले हैं। हालाकि दो दिवसीय दौरे के दौरान अलगाववादी नेताओं ने सर्वदलीय टीम से बातचीत करने के लिए इंकार कर दिया था।

Related posts

उत्तर प्रदेश: निकाय चुनाव खत्म होते ही लोगों को लगा बिजली का झटका, सरकार ने बढ़ाए दाम

Breaking News

शौकिया फोटोग्राफरों की ‘फोटोवॉक’ आयोजित, कार्यक्रम में दर्जनों रहे मौजूद

Trinath Mishra

30 दिसंबर 2021 का पंचांग: गुरुवार, जानें आज का शुभ काल और नक्षत्र

Neetu Rajbhar