featured Breaking News यूपी

अखिलेश यादव का मोदी पर वार कहा, कपड़ों के लिए पीएम करते हैं नकल

akhliesh yadav 6 अखिलेश यादव का मोदी पर वार कहा, कपड़ों के लिए पीएम करते हैं नकल

सिद्धार्थनगर। यूपी के सियासी रण में पांचवे चरण का चुनाव प्रचार आज थमने वाला है। पांचवे चरण के मतदाताओं को लुभाने के लिए आज सभी पार्टियां आखिरीबार जोरों-शोरों से प्रयास में लगी हुई है। पांचवे चरण के मतदाताओं को लुभाने के लिए आज अखिलेश यादव ने सिद्धार्थ नगर में सभा को संबोधित करते हुए पीमए मोदी के मन की बात को निशाना बनाया।

akhliesh yadav 6 अखिलेश यादव का मोदी पर वार कहा, कपड़ों के लिए पीएम करते हैं नकल

बहस की चुनौती

सिद्धार्थनगर में अखिलेश ने पीएम मोदी को केंद्र सरकार द्वारा कालेधन को खत्म करने के लिए नोटबंद के फैसले पर खुले में बहस करने की चुनौती भी दे डाली। अखिलेश ने कालेधन पर बोलते हुए कहा कि देश का कोई भी पैसा काला या सफेद नहीं होता है बल्कि काला और सफेद वो लेन देन हैं जो लोग करते हैं। अखिलेश ने कहा कि नोटबंदी का फैसला लेते हुए मोदी ने कई सारे फायदों के बारे में कहा ता लेकिन वो जनता तक एक भी फायदा नहीं पहुंचा पाए हैं।

नकल पर जबाव

शुक्रवार को मोदी द्वारा कहा गया था कि यूपी के स्कूलों और शिक्षा संस्थानों में खुलेआम नकल हो रही है, जिस पर जबाव देते हुए अखिलेश ने प्रदेश के तमाम टॉपरों के नाम गिनवाएं साथ ही कहा कि भाजपा, समाजवादी पार्टी के वादों की नकल कर रही है। आगे बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि पीएम मोदी सूट और बूट पहनने के लिए कई लोगों की नकल कर रहे हैं। इतना ही नहीं अखिलेश ने आगे बोलते हुए कहा कि मोदी अपने भाषणों में भी कई लोगों की नकल करते हैं।

 डॉयल-100 से नहीं है कोई सरोकार

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यूपी के थानों में सपा दफ्तर चलने के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा ‘पीएम मोदी को डॉयल 100 के बारे में कुछ नहीं पता। वह कहते हैं कि थाना समाजवादी वाले चला रहे हैं। आप थाने वालों से पूछ लो कि उनको डॉयल 100 से शिकायत है या नहीं?’ क्योंकि 100 नम्बर लखनऊ से चलता है। अखिलेश ने कहा, ‘हमारे जाने के बाद फोन मिला लेना, कोई बुरे तरीके से बात नहीं करेगा। फोन करने पर 10 से 15 मिनट में पुलिस पहुंचती है। आने वाले समय में इसे और बेहतर किया जाएगा।;

बिना कहे भी जरूरतें की पूरी

अखिलेश ने पिछले चुनावों में किए गए वादों पर बोलते हुए कहा, ‘हमने ने सिद्धार्थनगर को यूनिवर्सिटी दी, कोई वायदा नहीं किया था, लेकिन जमीन पर खड़ा कर दिया, उद्घाटन किया। हालांकि कई लोग यहां पर यूनिवर्सिटी देने से नाराज भी हुए। युवाओं को आने वाले समय में इससे बहुत सुविधा मिलेगी।’ अखिलेश ने कहा कि हो सकता है कि हमारे प्रत्याशियों से आपको कुछ नाराजगी हो, लेकिन उसे भुलाकर हमारी मदद करना।

बुआ से सावधान

एक तरफ अखिलेश ने पीएम मोदी को निशाना बनाया तो दूसरी तरफ एक बार फिर से बसपा सुप्रीमो मायावती को निशाना बनाया। मायावती पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि बुआ से सावधान रहना, कब रक्षाबन्धन मना लें पता नहीं। अखिलेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नोटबन्दी के बहाने गरीबों, किसानों सभी को परेशान किया है। प्रधानमंत्री ने यूपी चुनाव के भाषणों में एक भी बार नोटबन्दी के फायदे नहीं बताए। नोटबन्दी से जिन लोगों की जान गई, समाजवादी सरकार ने उनके परिवारों की मदद की। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री जी से कहना चाहते हैं, वह जहां भी बहस करना चाहते हैं-कर सकते हैं।

Related posts

केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन रामलीला में निभा रहे हैं राजा जनक की भूमिका

rituraj

रॉयटर्स के दो पत्रकारों को म्यांमार में सात साल की सजा

rituraj

मोदी सरकार की दमनात्मक कार्रवाई और गिरफ्तारी से कांग्रेस नहीं डरेगी: मनीष तिवारी

Trinath Mishra