featured क्राइम अलर्ट देश बिहार

बिहार: लखीसराय में पुलिस व नक्सलियों में मुठभेड़, 1 हार्डकोर नक्सली की मौत

unnamed 5 बिहार: लखीसराय में पुलिस व नक्सलियों में मुठभेड़, 1 हार्डकोर नक्सली की मौत

बिहार: लखीसराय जिले में आज नक्सल प्रभावित क्षेत्र पीरी बाजार में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक हार्डकोर नक्सली को मार गिराया है। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस नक्सली के पास से एक AK-47 और कुछ अन्य हथियार भी बरामद किए।

डीलर की जगह बेटे का कर लिया अपहरण
नक्सलियों ने एक डीलर के बेटे का अपहरण कर लिया था। इसी को लेकर मुठभेड़ हुई, जिसमें एक नक्सली मारा गया। जानकारी के अनुसार पीरी बाजार थाना क्षेत्र के चौखरा गांव में शनिवार की रात करीब साढ़े नौ से दस बजे के आसपास करीब 15 से 20 नक्सली स्थानीय डीलर भागवत महतो का अपहरण करने पहुंचे थे, लेकिन वे घर में मौजूद नहीं थे। इसी वजह से नक्सलियों ने भागवत के 25 वर्षीय पुत्र दीपक का अपहरण कर लिया। नक्सली वारदात के बाद परिजनों ने थाना में ही मौजूद थानाध्यक्ष को सारी जानकारी दी।

 

फायरिंग में एक नक्सली ढेर
इस बाबत थानाध्यक्ष को जब जानकारी मिली तो वह सुरक्षा बलों के साथ कार्रवाई के लिए निकल पड़े। तभी पुलिस को जानकारी मिली थी कि किडनैपर्स उसे चौखरा के नजदीक ही भगतपुर से सटे पहाड़ी की तरफ ले गए। रात को ही सूचना पर पुलिस ने चौखरा के नजदीक ही भगतपुर से सटे पहाड़ी की तरफ अपहरणर्ताओं का पीछा किया। वहां नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद बचाव में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। फायरिंग में एक नक्सली ढेर हो गया। इसके बाद नक्सली डीलर के बेटे को लेकर जंगल की ओर भाग निकले।

दीपक की बरामदगी की कोशिश जारी: एसपी
एसपी सुशील कुमार ने बताया कि दीपक की बरामदगी की हमारी लगातार कोशिश है। हमारे अभियान दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को पहले आत्मसमर्पण की चेतावनी दी, जिसके बाद मुठभेड़ हुआ है। दोनों ओर से फायरिंग हुई है, जिसमें एक नक्सली की मौत हुई है। अभी एसएसबी, सीआरपीएफ, एसटीएफ और अभियान दल की टीम की संयुक्त कार्रवाई चिह्नित ठिकानों पर की जा रही है।

Related posts

‘मेड इन इंडिया’ का विमान पहली बार भारतीय आसमान में भरेगा उड़ान

Rani Naqvi

सीएम योगी ने टीम-11 से एक मई के टीकाकरण के लिए कही ये बात

Aditya Mishra

सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हार्दिक-नताशा की मस्ती की ये फोटो

pratiyush chaubey