Breaking News यूपी

अखिलेश यादव ने उठाया बड़ा सवाल- बीजेपी क्यों नहीं शुरु कर रही फॉरेंसिक लैब

ब्लॉक प्रमुख चुनाव नामांकन में हिंसा, अखिलेश यादव का भाजपा पर गंभीर आरोप

लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने फॉरेंसिक लैब का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार इसे शुरु क्यों नहीं कर रही है। सपा सरकार में पीड़ितों को न्याय दिलाने और अपराधियों को सजा दिलाने के लिए फॉरेंसिक लैब बनाया गया था।

आशा ज्योति केंद्र की कब होगी स्थापना

सपा अध्यक्ष ने कहा कि निर्भया फंड से आशा ज्योति केंद्र बनाने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक यह बनकर तैयार नहीं हुआ है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर यह कब बनकर तैयार होगा? अगर सरकार अपराधों को रोकने के लिए गंभीर नहीं हो रही है तो यह भी गलत है। अपराध नियंत्रण पर गंभीर न होना भी अपराधिक संलिप्तता का ही एक रूप होता है।

रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ पहुंचे, उन्होंने सरोजिनी नगर क्षेत्र में फॉरेंसिक लैब का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इसके बाद वह मिर्जापुर के भी एक कार्यक्रम में जाने वाले हैं। यहां क्षेत्र के लोगों को कई योजनाओं की सौगात उनके द्वारा दी जाएगी।

Related posts

समाजवादी पार्टी के संग्राम पर विपक्ष का हमला

piyush shukla

आखिर बिप्लब देब अपने बयानों से क्या साबित करना ताहते हैं?

Breaking News

 5565 कारीगरों को 707 करोड़ रुपये का मिला लोन

Shailendra Singh