Breaking News featured देश भारत खबर विशेष यूपी

हटाए जाएंगे अखिलेश यादव के ब्लैक कैट, कई अन्य नेताओं की सुरक्षा में भी कटौती

akhilesh yadav हटाए जाएंगे अखिलेश यादव के ब्लैक कैट, कई अन्य नेताओं की सुरक्षा में भी कटौती

नई दिल्ली। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की सुरक्षा में कटौती की गई है, बताया जा रहा है कि अब उनकी सरुक्षा में तैनात ब्लैक कैट कमांडो को हटा दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक इस बारे में आदेश पर दस्तखत हो चुके हैं और एनएसजी को सूचित किया जाएगा, हालांकि सपा संरक्षक और अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव और बीएसपी सुप्रीमो मायावती की सुरक्षा में एनएसजी तैनात रहेगी।

बता दें कि इससे पहले लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन की हार के बाद यूपी में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा में कटौती की गई थी। लोकसभा चुनाव में हार के बाद सपा-बसपा गठबंधन भी टूट गया था। इस चुनाव में बीएसपी को 10 और सपा को केवल पांच सीटों पर जीत हासिल हुई थी।

बता दें कि अखिलेश यादव की ही सुरक्षा में कटौती नहीं देखने को मिली, बल्कि आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उनके परिवार की भी सुरक्षा में कटौती की गई थी। चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश की भी सुरक्षा घटाई गई थी। इससे पहले उनके पास ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा हुआ करती थी। जिसे घटाकर ‘वाई’ कर दिया गया था।

चंद्रबाबू नायडू और उनके परिवार की सुरक्षा में कटौती तब की गई जब वह ना तो मंत्री रहे और ना ही विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कुछ खास कर पाए। उनकी पार्टी तेलुगु देशम को हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि साल 2003 में नक्सलियों ने नायडू को मारने की कोशिश की थी, जिसके बाद से उन्हें ‘जेड प्लस’ सुरक्षा दी गई थी। ‘जेड प्लस सुरक्षा’ देश में किसी भी वीआईपी शख्स को मिलने वाली सर्वोच्च सुरक्षा होती है।

Related posts

IND vs AUS: कुलदीप यादव ने की शानदार गेंदबाजी, एक पारी में झटके पांच विकेट

Ankit Tripathi

विकास और पर्यावरण दोनों की दोस्ती है जरूरी: CM त्रिवेन्द्र सिंह रावत

piyush shukla

यूपी: 29 सितंबर को मेरठ से चुनावी बिगुल फूकेंगी प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस ने शुरू की तैयारियां

Saurabh