featured खेल देश

IND vs AUS: कुलदीप यादव ने की शानदार गेंदबाजी, एक पारी में झटके पांच विकेट

VIRAT TEST TEAM IND vs AUS: कुलदीप यादव ने की शानदार गेंदबाजी, एक पारी में झटके पांच विकेट

नई दिल्ली: टीम इंडिया के चाइनामैन कुलदीप यादव ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे चौथे व अंतिम टेस्ट में कमाल की गेंदबाजी करके इतिहास रच दिया। उन्होंने 99 रन देकर पांच विकेट लिए, जिसकी मदद से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 300 रन पर समेटा और फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर किया।

IND vs AUS: कुलदीप यादव ने की शानदार गेंदबाजी, एक पारी में झटके पांच विकेट
IND vs AUS: कुलदीप यादव ने की शानदार गेंदबाजी, एक पारी में झटके पांच विकेट

एक पारी में झटके पांच विकेट

कुलदीप ने अपने टेस्ट करियर में दूसरी बार एक पारी में पांच विकेट लिए। इससे पहले उन्होंने पिछले साल राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कमाल किया था। कुलदीप के प्रदर्शन ने 64 साल का इंतजार खत्म किया क्योंकि वह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर एक पारी में पांच विकेट लेने वाले दूसरे बाएं हाथ के स्पिनर बने।

भारत के छठे गेंदबाज बने कुलदीप यादव

इससे पहले 1955 में इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिनर जॉनी वार्डले ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 79 रन देकर पांच विकेट लिए थे। 24 वर्षीय कुलदीप ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट लेने वाले भारत के छठे गेंदबाज बने।

कुलदीप ने सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन उस्मान ख्वाजा को अपना पहला शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने ट्रेविस हेड और टिम पैन को आउट किया। चौथे दिन फिर चाइनामैन ने नाथन लियोन और जोश हेजलवुड को आउट करके अपने पांच विकेट पूरे किए।

भारतीय टीम ने 1986 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर किया। टीम इंडिया ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 300 रन पर समेटा और 322 रन की बढ़त हासिल की। मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए हैं। खराब रोशनी के कारण चौथे दिन स्टंप्स जल्दी घोषित किए गए।

Related posts

परीक्षा परिणामों से मिली बड़ी राहत, दसवीं में 79 फीसदी छात्र हुए सफल, जानें डिटेल्स

bharatkhabar

सुप्रीम कोर्ट के चार जजों के प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद उपजा विवाद सुलझा

Rani Naqvi

धरती के सबसे अमीर शख्स ELON MUSK ने बेचा अपना आखिरी घर

Rahul