featured यूपी

बलरामपुर में अपने मुहं मिया मिट्ठू बने अखिलेश!

akhilesh yadav 1 2 बलरामपुर में अपने मुहं मिया मिट्ठू बने अखिलेश!

बलरामपुर। काम बोलता है…यूपी विधानसभा चुनाव में इसी नारे के साथ सूबे के मुखिया अखिलेश यादव लोगों से वोट अपील कर रहे है। आज वो जनता को लुभाने के लिए बलरामपुर के गैसिड़ी पहुंचे जहां पर उन्होंने ना केवल अपने घोर विरोधी पार्टी भाजपा पर जमकर निशाना साधा बल्कि समाजवादी पार्टी के कार्यों की पोटली भी लोगों के सामने खोली।

akhilesh yadav 1 2 बलरामपुर में अपने मुहं मिया मिट्ठू बने अखिलेश!

बहुमत दिलाकर बनावाएं सरकार:-

अखिलेश ने कहा, आज बुंदेलखंड में जहां वोट डाले जा रहे है उनसे ये कहना चाहता हूं कि अब समाजवादी पार्टी को बहुमत दिलाने के लिए मदद कर देना। साइकिल को कोई पकड़ नहीं पा रहा है और लगातार उसकी रफ्तार बढ़ रही है। हवा आपके पक्ष में चल रही है और हाथ के साथ मिलकर 300 सीटे जीतने जा रहे हैं। जिस वजह से बहुत सारे लोगों की भाषा बदल रही है।

akhilesh rally बलरामपुर में अपने मुहं मिया मिट्ठू बने अखिलेश!

कहां है अच्छे दिन?

पीएम मोदी के बल्ड प्रेशर वाले बयान पर चुटकी लेते हुए सीएम ने कहा कि पाचंवे चरण के बाद भाजपा का कोई भी ऐसा नेता नहीं बचेगा जिसका बल्ड प्रेशर न नपवाना पड़े। नोटबंदी के बाद से सारा पैसा बैंक में है क्या किसी गरीब के अकाउंट में 15000 रुपये भी आए है। कई लोगों की लाइन में खड़े होकर जान चली गई लेकिन उन्होंने मदद नहीं की लेकिन उन्हें हमारी पार्टी ने 2-2 लाख रुपये दिए। एक बार बीजेपी वालों ने आपको लाइन में लगाया तो अब आपकी बारी है लाइन में लगने की। लाइन में लगिए और उनका सफाया करिए।

akhilesh rally1 बलरामपुर में अपने मुहं मिया मिट्ठू बने अखिलेश!

कब करेंगे काम की बात?

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने एक के बाद एक मुददे पर जनता के सामने अपनी राय रखी और उन्हें समाजवादी पार्टी को विजय पथ की ओर ले जाने की बात कही। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी ने हमेशा मन की बात की है लेकिन काम की बात कब करेंगे।

akhilesh rally2 बलरामपुर में अपने मुहं मिया मिट्ठू बने अखिलेश!

गिनाए सरकार के काम:-

इसके साथ ही सपा के कामों का बखान करते हुए कहा कि हमने 100 नंबर की सहायता शुरु की जिसमें आपता फोन जरुर उठेगा और वो सहायता के लिए दिन-रात आपके लिए मौजूद है। यूपी ऐसा पहला प्रदेश है जिसने सांतवा वेतन आयोग लागू कर दिया है और आने वाले समय में पुलिस भर्ती पहले की अपेक्षा काफी आसान होगी। केवल 10वीं और 12वीं के नंबर के आधार पर ही पुलिस भर्ती होगी। अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो आने वाले समय में समाजवादी पेंशन की राशि 500 से बढ़ाकर 1000 कर देंगे और बहराइच और लखीमपुर की तर्ज पर यहां भी इको टूरिज्म को बढ़ावा देंगे।

akhielsh rally 4 बलरामपुर में अपने मुहं मिया मिट्ठू बने अखिलेश!

बता दें कि यूपी विधानसभआ के पांचवे चरण का मतदान 27 फरवरी को है जहां पर 11 जिलों की 52 सीटों पर जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी। इन जिलो में बलरामपुर, गोंडा, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, अमेठी और सुल्तानपुर शामिल है।

Related posts

खुद को गणित टीचर बताता था आतंकी, अहमदाबाद ब्लास्ट से जुड़े तार

Pradeep sharma

लंबी उंगली वाले आदमियों को ही क्यों नहीं होता कोरोना?

Mamta Gautam

उत्तराखंड: सीएम तीरथ सिंह रावत ने किया कैबिनेट और राज्य मंत्रियों के विभागों का बंटवारा

Sachin Mishra