featured देश

BMC चुनाव : किसी को नहीं मिला बहुमत, भाजपा का शानदार प्रदर्शन

BMC BUILDING BMC चुनाव : किसी को नहीं मिला बहुमत, भाजपा का शानदार प्रदर्शन

मुंबई। भाजपा और शिवसेना का गठबंधन टूटने के बाद 21 फरवरी को बीएमसी चुनाव हुआ जिसका नतीजे आने शुरु हो गए है। महाराष्ट्र निकाय चुनाव में 227 सीटों पर मतदान डाला गया जिसके चुनावी मैदान में 2257 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे और आज ईवीएम में कैद इनके भाग्य का फैसला हो जाएगा। इसके साथ ही महाराष्ट्र के 9 नगर निगम और 11 जिला परिषदों की परिणामों का ऐलान भी आज होगा।

BMC BUILDING BMC चुनाव : किसी को नहीं मिला बहुमत, भाजपा का शानदार प्रदर्शन

बीएमसी चुनाव के नतीजें:-

  • शिवसेना ने 84 और भाजपा ने जीती 81 सीटें
  • किसी को नहीं मिला बहुमत
  • 1:30- शिवसेना 93 और बीजेपी 61 सीटों पर बढ़त
  • कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद दिया इस्तीफा
  • निरुपम ने कहा अंदरुनी कलह की वजह से हारे
  • हार के बाद संजय निरुपम ने इस्तीफा दिया
  • बहुमत से 23 सीट दूर शिवसेना
  • 1:00-शिवसेना 91 सीटों पर आगे और बीजेपी 56
  • मुलुंड में बीजेपी ने सभी 6 सीटें जीती
  • महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी का अच्छा प्रदर्शन
  • किरीट सोमैया के बटे नील जीते
  • एमएनएस को 9 , एनसीपी को 5 और कांग्रेस को 17 सीटें
  • रुझानों में शिवसेना पहले तो भाजपा दूसरे नंबर पर
  • 11:57-बीएमसी में 155 सीटों के रुझान आए
  • दफ्तर के बाहर जश्न का माहौल
  • 11:56 -शिवसेना ने जीती 75 सीटें
  • शिवसेना 55 सीटों पर आगे
  • 11:24 100 से ज्यादा सीटों के रुझान आए
  • पुणे,नागपुर और नासिक में बीजेपी आगे
  • शिवसेना 40 सीटों पर आगे तो बीजेपी 27 पर आगे
  • 10:47 – कोल्हापुर में कांग्रेस के भगवान पाटिल जीते
  • भाजपा 2 और शिवसेना 3 वार्डों से आगे
  • 10:29 -205, 215 और 220 से शिवसेना आगे
  • 10:23-वार्ड नंबर 218 पर भाजपा आगे
  • 10:22-अमरावती में BJP प्रत्याशी की निर्विरोध जीत

 

Related posts

मोदी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं जेडीयू नेता, रविवार को होगा फैसला

Pradeep sharma

बेसिक शिक्षा मंत्री से मिलेगा अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, रखेगा ये मांग

Shailendra Singh