featured यूपी

लखनऊ: अखिलेश यादव ने किया यूपी 2022 का आगाज, कई बड़े नेता किए अपने पाले में…

लखनऊ: अखिलेश यादव ने किया यूपी 2022 का आगाज, कई बड़े नेता किए अपने पाले में...

लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज सपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया। आज सपा पार्टी में कई बड़े नेता भी शामिल हुए। अखिलेश यादव ने सपा में शामिल होने वाले सभी नेताओं को बधाई दी। अखिलेश यादव ने कहा सभी अनुभवी नेताओं का पार्टी में स्वागत है।

किसानों की जमीन हड़पना चाहती है बीजेपी-अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा किसानों ने अपनी कीमती जमींन दी है। अब वह लगातार आंदोलन कर रहा है। किसान सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। पर हम किसानों के साथ है। आज सरकार ने किसानों की कमर तोड़ दी है। सरकार किसानों की जमीन कब्जाना चाहती है।

2022 में हमारी सरकार आएंगी-अखिलेश

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा हमारी सरकार बनीं तो सबके साथ न्याय होगा। जैसा पहले किया था वैसा ही करेंगे। किसानों की आय दोगुनी करेंगे। 2022 में किसानों की आय को दोगुनी करेंगे। आज किसानों की आय क्या है सरकार बताए।

यूपी में दूध के नए प्लांट नहीं लग रहे है-अखिलेश

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा यूपी में दूध के नए प्लांट क्यो नहीं लगे। आज यूपी के किसानों का दूध नहीं लिया जा रहा है। यूपी में गुजरात का दूध आ रहा है। बीजेपी सरकार यह बताए कि यूपी के किसानों का दूध क्यों नहीं लिया जा रहा है। किसानों का बकाया भुगतान नहीं किया जा रहा है। बीजेपी की यह सरकार जवाब नहीं देती है। सीएम किसी और भाषा को जानते है। किसानों की भाषा को सीएम नहीं समझते है।

सीएम को भाषा पर कंट्रोल नहीं-अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा सीएम को अपनी भाषा पर कंट्रोल नहीं है। मेरे पिता जी को कुछ कहा। तैयार रही हम आपके पिता जी को कुछ कह देंगे। पंचायत चुनाव में हमारी बहनों को अपमानित किया। बीजेपी द्वारा दोषियों का स्वागत किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेस
  • पार्टी में नए नेताओं का स्वागत किया
  • आने वाले समय में हमारी सरकार होगी
  • बीजेपी अपने ही घोषित मुद्दे पर खरी नहीं
  • आज सबसे ज्यादा दुखी किसान है
  • किसान इस देश के विकास के वाहक
  • किसान विकास के खिलाफ नहीं
  • हमारी सरकार बनी तो तो न्याय होगा
  • जैसे पहले किया अब भी करेंगे
  • 2022 में सबके साथ न्याय होगा
  • यूपी के किसानों का दूध नहीं लिया जा रहा है
  • यूपी में अमूल और बड़ी डेरिया गुजरात से दूध मंगा रही है
  • सीएम को अपनी भाषा पर कंट्रोल नहीं है

Related posts

मकान से लाखों रुपए लूटकर फरार हुए चोर

Pradeep sharma

राजस्थान राज्य में कोरोना के अब तक 2141 मरीज, संक्रमित मां दिया कोरोना नैगिटिव बच्चे को जन्म

Shubham Gupta

IWN ने महिला उद्यमी के लिए आयोजित किया सम्मेलन, अमृता रॉय ने कही ये बात

Trinath Mishra