Breaking News featured यूपी

चुनाव आयोग का बड़ा फैसलाः अखिलेश की हुई साइकिल

akhilesh 1 चुनाव आयोग का बड़ा फैसलाः अखिलेश की हुई साइकिल

नई दिल्ली। सपा संग्राम में आज चुनाव आयोग ने अपना फैसला सुना दिया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि असली समाजवादी पार्टी अखिलेश की है इसलिए अखिलेश को साइकिल चुनाव चिन्ह और पार्टी का नाम, दोनों दिया जा रहा है। चुनाव चिन्ह और पार्टी का नाम पाने बाद सूत्रों से प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव, पिता मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे हैं।

akhilesh 1 चुनाव आयोग का बड़ा फैसलाः अखिलेश की हुई साइकिल

चुनाव आयोग ने काफी विचार विमर्श के बाद यह फैसला लिया है। अखिलेश के पक्ष में चुनाव आयोग ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी अखिलेश की है, उन्हें पार्टी में बहुमत प्राप्त है इसलिए पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह दोनों अखिलेश को दिया जा रहा है। बाप बेटे के इस लड़ाई में काफी उठापटक के बाद आखिर अखिलेश की जीत हुई।

रामगोपाल बोले, महागठबंधन संभव है- इस फैसले का स्वागत करते हुए अखिलेश के करीबी रहे चाचा रामगोपाल ने कहा है कि चुनाव आयोग का फैसला न्यायसंगत है, उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ता मुस्तैदी से लग जाएं और पार्टी का प्रचार करें। संवाददाताओं के एक सवाल का जबाब देते हुए रामगोपाल ने कहा है कि राजनीति में कुछ भी संभव है, महागठबंधन संभव है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन पर अखिलेश को ही फैसला लेना है।

कांग्रेस ने कहा, अपने दम पर लडे़गी चुनाव, गठबंधन पर पार्टी हाईकमान लेगी फैसला- भारत खबर से बातचीत करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि उत्तरप्रदेश में जहां विकास की अपार विकास की संभावना है, वहां पर चल रही अस्थिरता समाप्त हुई है, भारतीय जनता दबे पांव प्रदेश की राजनीति में स्थान बनाने का प्रयास कर रही थी इसपर भी रोक लगी है। कांग्रेस के गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने दम पर सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लडे़गी, पर अगर सपा की तरफ से भविष्य में गठबंधन की बात आती है तो इसपर फैसला पार्टी हाईकमान को लेना है।
वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के बारे में बोलते हुए कांग्रेस नेता ने कहा है कि भाजपा अस्थिरता पैदा करना चाह रही थी जिसपर आज लगाम लगा है। भाजपा जब भी प्रदेश के सत्ता में आई है उसके दौर में कोई विकास का कार्य नहीं हुआ है। भाजपा के पास अभी कोई बड़ा मुद्दा नहीं है जिसपर चुनाव लड़ सके, जिस 500 के नोट मंगलयान की तस्वीर लगी है वह भी कांग्रेस पार्टी की है, ऐसे में भाजपा प्रदेश की राजनीति में गुंडो के दम पर राजनीति कर रही है और चुनाव में जनता उन्हें बड़ी पटखनी देने वाली है।

5 कालीदास के बाहर जश्न का माहौल- अखिलेश यादव के चुनाव चिन्ह और पार्टी का नाम दोनों हासिल करने पर कार्यकर्ताओं में भारी जश्न का माहौल है। अखिलेश यादव के घर के सामने पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया। वहीं दूसरी तरफ पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अखिलेश यादव को नेता जी का आशीर्वाद मिला है और चुनाव में समाजवादी पार्टी बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी और अखिलेश यादव एक बार फिर से प्रदेश के सीएम बनेंगे। कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह हार शिवपाल यादव और अमर सिंह का है, कार्यकर्ताओं का कहना है कि बाहरी लोगों ने पार्टी में फूट डाली लेकिन उसके बाद भी अखिलेश यादव ने जीत हासिल की है और यही जीत विधानसभा चुनाव में भी जारी रहेगी।

Related posts

पानी में डूबी गुफाओं में वैज्ञानिकों को मिले चौंकाने वाले रहस्य..

Mamta Gautam

वट सावित्री व्रत का ये हैं विधान, इस मंत्र के जाप से मिलेगा मनचाहा फल

Shailendra Singh

ओवैसी यूपी आएंगे तो किसका खेल बिगाडे़ंगे, पश्चिम की इन सीटों पर है ओवैसी की नजर

Aman Sharma