featured

अखिलेश ने कहा नेता जी मुझसे कहते तो इस्तीफा दे देता

akhilesh yadav 1 अखिलेश ने कहा नेता जी मुझसे कहते तो इस्तीफा दे देता

लखनऊ। समाजवादी पार्टी में मची घमासान थमने का नाम नहीं ले रही। कल पार्टी में काफी बड़े बदलाव देखने को मिले। एक ओर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभी विधायकों की बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए शिवपाल सहित चार मंत्रियों को बर्खास्त किया तो मुलायम का भी रिएक्शन देखने को मिला। अखिलेश के इस फैसले के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने पार्टी से रामगोपाल वर्मा को बर्खास्त कर दिया। लेकिन सपा में छिड़ी इस जंग का अभी थमी नहीं है। पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज अपने आवास पर एक बड़ी बैठक बुलाई है जिसमें की अहम फैसले लिए जा सकते है।

akhilesh-yadav

बैठक में अखिलेश के भाषण की अहम बातें:-

  • शिवपाल ने कहा पार्टी के लिए मैंने बहुत संघर्ष किया
  • शिवपाल ने कहा क्या पार्टी में मेरा कोई योगदान नहीं?
  • बोलते- बोलते भावुक हुए शिवपाल यादव
  • शिवपाल ने कहा साइकिल चलाकर गांवों में बांटी चिट्ठी
  • शिवपाल ने कहा पार्टी बनाने में दिया नेता जी का साथ
  • शिवपाल बोले हम भी जवाब दे सकते थे
  • अखिलेश ने कहा मेरे काम पर होगा चुनाव
  •  बैठक में बोलते-बोलते रोए अखिलेश
  • अखिलेश ने कहा मैंने नेता जी की पार्टी को आगे बढ़ाया
  • अखिलेश ने कहा अमर सिंह का बयान आहत करने वाला
  • नेता जी के आर्शीर्वाद से बना सीएम : अखिलेश
  • इस पार्टी में मेरा कुछ भी नहीं : अखिलेश
  • अखिलेश ने कहा नेता जी मुझसे कहते तो इस्तीफा दे देता
  • अखिलेश ने कहा प्रदेश अध्यक्ष से हटा दिया कोई बात नहीं
  • नेता जी ने सिखाया अन्याय के खिलाफ लड़ना : अखिलेश
  • अखिलेश ने कहा नेता जी और शिवपाल दोनों से बात करना है
  • मेरे पिता मेरे लिए गुरु जी : अखिलेश
  • अखिलेश ने कहा कई लोग पार्टी में गलकफहमी पैदा कर रहें हैं
  • अखिलेश ने शुरु किया बैठक में बोलना
  • अखिलेश ने शुरु किया बैठक में बोलना
  • समाजवादी पार्टी की बड़ी बैठक शुरु
  • 10:33 : हंगामें के चलते बैठक में बोल नहीं पा रहे मुलायम
  • 10:30 :  मुलायम पहुंचे ऑफिस दफ्तर
  • 10:12 : अखिलेश यादव पहुंचे पार्टी दफ्तर
  • 10:10 : बैठक से पहले शिवपाल ने कहा लड़ेंगे चुनाव
  • पुलिस और सपा पार्टी समर्थकों में झड़प
  • खबर के अनुसार अखिलेश बना सकते है नई पार्टी
  • अखिलेश यादव को पार्टी से बाहर निकालने की आशंका
  • समर्थकों ने की जमकर की नारेबाजी
  • भारी पुलिस बल तैनात
  • पार्टी दफ्तर के बाहर समर्थकों का हंगामा
  • सपा ऑफिस के बाहर हंगामें की आशंका
  • पार्टी दफ्तर के बाहर अखिलेश-शिवपाल समर्थकों का जमावड़ा
  • 10 बजे शुरु होगी बैठक
  • बैठक में सभी एमएलसी, एमएलए होंगे शामिल
  • बैठक में शामिल होगें अखिलेश यादव
  • सुबह 9 बजे शिवपाल पहुंचे मुलायम के आवास
  • बैठक में मुलायम ले सकते है बड़े फैसले
  • मुलायम ने बुलाई बड़ी बैठक

Related posts

पाक सेना के खिलाफ फूटा पश्तूनों का गुस्सा, विरोध में निकाली जा रही रैलियां

lucknow bureua

बिलौना बस अड्डे पर बनायें गयें स्टेजिंग एरिया, लोंगो का स्वास्थ्य टीम कर रही थर्मल स्क्रीनिंग

Rani Naqvi

गुजरात: बोटाद में जहरीली शराब का कोहराम, 24 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती

Rahul