Breaking News featured दुनिया

पाक सेना के खिलाफ फूटा पश्तूनों का गुस्सा, विरोध में निकाली जा रही रैलियां

Master 2 पाक सेना के खिलाफ फूटा पश्तूनों का गुस्सा, विरोध में निकाली जा रही रैलियां
पेशावर। पाकिस्तान के खैबर पुख्तवाह प्रांत में पाकिस्तान के खिलाफ पश्तूनों के आंदोलन ने पाकिस्तान सरकार के सिर में दर्द कर दिया है। पाकिस्तानी सेना के सामने मंजूर पश्तीन नाम का एक पश्तून नेता चैलेंज बनकर खड़ा हो गया है। मंजूर की लोकप्रिया पिछले महीनों में पाकिस्तान में काफी बढ़ गई है और वो पाकिस्तान की राजनीति में छा गया है। मंजूर के साथ पाकिस्तान का पूरा पश्तून समाज खड़ा हो गया है, जिसके कारण वहां पर पाक सेना के खिलाफ रैलिया निकालकर अपना गुस्सा जाहिर किया जा रहा है।
दरअसल पाकिस्तान में रहने वाले पश्तूनो का कहना है कि वहां की सेना की कार्रवाई के दौरान पिछले कुछ सालों  में कई पश्तून लापता हो चुके हैं तो कईयो को मारा जा चुका है। पाक सेना वहां रह रहे पश्तूनों का दमन कर रही है और उनके मानवाधिकार का उल्लंघन कर रही है। इनका आरोप है कि पाकिस्तान उनके साथ गुलामों जैसा सलूक कर रहा है। ऐसे में युवा पश्तून नेता मंजूर पश्तीन उनके लिए एक मसीहा बनकर सामने आए हैं।
Master 2 पाक सेना के खिलाफ फूटा पश्तूनों का गुस्सा, विरोध में निकाली जा रही रैलियां
पिछले एक दशक में अफगानिस्तान से सटी सीमा पर पाकिस्तानी सेना की ओर से आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की वजह से हजारों लोगों की जानें जा चुकी हैं, जबकि हजारों पश्तून बेघर हो चुके हैं। पाकिस्तानी आर्मी और वायुसेना के हमलों की वजह से हजारों पाकिस्तानी पश्तून देश छोड़कर भागने के लिए मजबूर हो गए और कुछ अपनी जान बचाने के लिए अफगानिस्तान जाकर बस गए। इसी को देखते हुए पश्तून प्रटेक्शन मूवमेंट (पीटीएम) का जन्म हुआ।

पीटीएम का गठन पश्तून नेता मंज़ूर पश्तीन ने 2014 में किया था। इस साल जनवरी में एक पश्तून की हत्या होने के बाद पीटीएम ने विरोध अभियान शुरू किया। शुरुआत में इससे काफी कम लोग जुड़े, लेकिन वक्त के साथ पीटीएम मजबूती के साथ खड़ा होता गया और लोग इससे जुड़ते गए। धीरे-धीरे पीटीएम के अंतर्गत पाकिस्तान में पश्तूनों की कई विरोध रैलियां निकलीं, जिनमें उन्होंने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ बिगुल बजाया।

Related posts

Almora: कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने की पीएम मोदी के परीक्षा कार्यक्रम पर चर्चा, अधिकारियों को दिए निर्देश

Rahul

आजम की जगह मुलायम जेल में होते तो क्या तब भी अखिलेश चुप रहते: शाहनवाज

Aditya Mishra

कालेधन को सफेद करने के चलते दिल्ली से एक्सिस बैंक के 2 मैनेजर गिरफ्तार

shipra saxena