featured देश

गुजरात: बोटाद में जहरीली शराब का कोहराम, 24 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती

0b19b97cfa668513c1863e2688ebdafa original गुजरात: बोटाद में जहरीली शराब का कोहराम, 24 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती

गुजरात में बोटाद जिले के रोजिद गांव में जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40 से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है। उनमें से कई लोगों की हालत ज्यादा गंभीर है।

ये भी पढ़ें :-

Sawan Shivratri 2022: सावन शिवरात्रि आज, जानें जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और सावधानियां

वहीं, इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी जयेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। क्राइम ब्रांच ने इस आरोपी को पीपलज से गिरफ्तार किया है। इस आरोपी ने 600 लीटर केमिकल दिया। यह मुख्य आरोपी नाभोई गांव का रहने वाला है। यह वह था जिसने अपने रिश्तेदार को रसायन दिया था।

Agra : Death toll reaches 13 after consuming poisonous liquor - आगरा : जहरीली  शराब पीने से मरने वालों की संख्या पहुंची 13

इतने लोगों की हुई मौत
बोटाद जिले के बरवाला तालुका के रोजिड गांव के 5, चडरवा गांव के 2 और देवगना गांव के 2 लोगों की मौत हो गई है. जबकि धंदुका तालुका के अनियाली से 2, अकरुन से 3, उचडी गांव से 2, 18 मौतों सहित 9, 6 अन्य मौतों की भी सूचना मिल रही है। इससे अब तक इस लट्ठकांड में कुल 24 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 22 लोगों का भावनगर अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि 4 लोगों का बोटाद अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Death toll in spurious liquor tragedy rises to 70 - शराब कांड: अवैध कारोबार  में वर्चस्व की जंग तो नहीं बनी इतनी मौतों की वजह

शराब में मिले किसी जहरीले रसायन से सभी लोग हुए प्रभावित: वीरेंद्र सिंह यादव
इस मामले में अहमदाबाद के जिला पुलिस प्रमुख वीरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में, मृतक और इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती व्यक्ति एक स्थानीय शराब बार से शराब पीने के बाद बरवाला तालुका के नभोई आए थे, जिसमें आशंका जताई जा रही है कि शराब में मिले किसी जहरीले रसायन से ये प्रभावित हुए हैं।

फिलहाल मौत के वास्तविक कारणों का पता ढांडुका में मरने वाले व्यक्ति की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर लगाया जा सकता है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हमें शराब में इस्तेमाल होने वाले केमिकल के बारे में पता चलेगा।

UP में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत, NSA के तहत होगी कार्रवाई -  न्‍यूजपोर्ट

शराब कांड पर कांग्रेस ने बीजेपी पर उठाए सवाल
वहीं, कांग्रेस ने भी जहरीली शराब कांड सामने आने के बाद बीजेपी पर सवाल उठाए हैं। अहमदाबाद जिले के धंधुका से कांग्रेस विधायक राजेश गोहिल ने कहा कि प्रदेश में शराबबंदी की नीति लागू है। फिर भी गुजरात में जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत हो गई। इससे पता चलता है कि गुजरात में असल सरकार किनकी चल रही है।

Related posts

Airtel के बाद अब Vodafone Idea ने भी प्रीपेड प्लान्स, जानें क्या होंगी कीमतें

Rahul

जाह्नवी कपूर का फ्रैश स्टाइलिश लुक आपको भी आएगा पसंद, देखें तस्वीरें

mohini kushwaha

बी.चद्रकला से जुड़े ‘रेत खनन’ मामले में जांच कर रही CBI अधिकारी का तबादला

mahesh yadav