Uncategorized

बिना मुलायम के ही देवबंद से रैली का आगाज करेंगे अखिलेश यादव, देखें और क्या होगा खास?

akhilesh mayavati बिना मुलायम के ही देवबंद से रैली का आगाज करेंगे अखिलेश यादव, देखें और क्या होगा खास?

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में करीब 25 साल बाद एसपी और बीएसपी के मुखिया एक साथ चुनावी मंच शेयर कर हाल में दलित आंदोलन के गढ़ बने सहारनपुर से चुनावी आगाज करने जा रहे हैं। दरअसल, साल 1993 में यह नारा सुनने को मिला था- ‘मिले मुलायम कांशीराम, हवा में उड़ गए जय श्री राम’ और सचमुच यूपी में ऐसी सियासी हवा चली कि एसपी-बीएसपी की आंधी में बीजेपी सत्ता से बेदखल हो गई। बीजेपी को उस सियासी नुकसान को भरने में सालों लग गए। अब एक बार फिर से पुरानी सियासी कड़वाहट को भुलाते हुए दोनों पार्टियों ने हाथ मिलाया है और सबकी नजरें अब इस बात पर टिकी हैं अखिलेश और मायावती का यह शक्ति प्रदर्शन यूपी की सियासत का रुख किस ओर मोड़ेगा।
सहारनपुर के देवबंद से बीएसपी, एसपी और राष्ट्रीय लोकदल की संयुक्त 11 रैलियों का आगाज होगा। अनुमान है कि देवबंद के जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के पास रैली स्थल पर एक लाख से ज्यादा लोग जुटेंगे। सूत्रों के मुताबिक एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीएसपी सुप्रीमो मायावती के लिए दो हेलिपैड बनाए गए हैं जबकि आरएलडी चीफ अजित सिंह और उनके बेटे जयंत चौधरी सड़क के रास्ते पहुंचेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो माया सबसे आखिर में रैली को संबोधित करेंगी।
आजादी के बाद भारत अप्रैल 2019 में अपने 17वें लोकसभा चुनाव का गवाह बनेगा। पिछले 16 आम चुनावों में देश और चुनाव के तरीकों में बहुत कुछ बदलाव आए हैं। अबतक हुए चुनावों से जुड़ी 10 रोचक जानकारी यहां दी जा रही हैं।
आज के दो सबसे बड़े राष्ट्रीय दलों बीजेपी और कांग्रेस के चुनाव चिह्न 3 बार बदल चुके हैं। बीजेपी पहले जनसंघ के नाम से जानी जाती थी, जिसका 1977 में जनता पार्टी में विलय हुआ। बाद में 1980 में जनसंघ के नेताओं ने बीजेपी बनाई।
2019 के लोकसभा चुनाव पर कुल खर्च 50 हजार करोड़ (अनुमान) आएगा। यूएस चुनाव (2016) पर खर्च हुए थे 42 हजार करोड़, जिसे पीछे छोड़कर यह चुनाव सबसे महंगा होगा। 2014 लोकसभा चुनाव पर 30 हजार करोड़ का खर्च आया था।
पहली रैली में नहीं होंगे मुलायम
माना जा रहा है कि एसपी संरक्षक मुलायम सिंह यादव रविवार की रैली में तो उपस्थित नहीं रहेंगे लेकिन 19 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र मैनपुरी में होने वाली संयुक्त रैली में शामिल होंगे। बता दें कि गठबंधन के तहत सीटों के बंटवारे में बीएसपी के हिस्से राज्य की 38 सीटें, एसपी के हिस्से 37 सीटें और आरएलडी के हिस्से तीन सीटें आई हैं।

Related posts

ईटानगर और नाहरलागुन में कर्फ्यू जारी…दुकान बाजार बंद

bharatkhabar

Hiking in Vietnam: 10 Trails with the Most Picturesque Views

bharatkhabar

Weather Forecast Today: 2 मई तक उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में चलेगी लू, ऑरेंज अलर्ट जारी

Rahul