featured देश यूपी राज्य

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर किया हमला कहा, बीजेपी को नहीं है युवाओं की चिंता

akhilesh new अखिलेश यादव ने बीजेपी पर किया हमला कहा, बीजेपी को नहीं है युवाओं की चिंता

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सैंकड़ों नौजवानों को पार्टी मुख्यालय लखनऊ में कहा कि समाजवादी पार्टी की दृष्टि भविष्य पर है। आज चिंता का विषय यह है कि आने वाली पीढ़ियों को सुखद भविष्य कैसे मिल सकेगा। भाजपा युवा पीढ़ी को अंधविश्वास और रूढि़वादिता के अंधेरे में फंसाए रखना चाहती है। उसे नौजवानों के भविष्य निर्माण की कतई चिंता नहीं है।

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

बीजेपी सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप

यादव ने समाजवादी युवाजन सभा की बैठक में कहा कि इन दिनों लोकतंत्र की परीक्षा ली जा रही है। भाजपा समाजवादी विचारधारा को बदनाम करने की रणनीति पर काम कर रही है। वह भ्रम, अफवाह और गुमराह करने की साजिश करती है। लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को नौजवानों पर भरोसा है। इस पीढ़ी की ऊर्जा, शक्ति और निष्ठा बेजोड़ है जो परिवर्तन की वाहक है। युवा पीढ़ी विचार से ही समाजवादी होती है। युवा जातिवाद और साम्प्रदायिकता के शिकार नहीं हो सकते हैं। भाजपा युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद कर रही है।

नौजवानों को फंसाने के लगाए आरोप

उन्होंने कहा कि नौजवानों को झूठे मुकद्दमों में फंसाया जा रहा है। विश्वविद्यालयों में छात्रों को दाखिला देने में बंदिशें लगाई जा रही हैं। भाजपा बेरोजगारी के मुद्दे पर मौन है। नोटबंदी से बेरोजगारी में वृद्धि हुई है। जीएसटी से अर्थ व्यवस्था घाटे में गई है। दूसरे देशों के मुकाबले भारत पिछड़ता जा रहा है। किसानों को भाजपा ने धोखा दिया है। गन्ना किसानों को कुछ नहीं मिला है। भाजपा राज में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। वर्तमान सश्राधारियों के कारण बहन-बेटियों का मान-सम्मान खतरे में है।

यूपी सरकार पर योजनाएं बर्बाद करने का आरोप लगाया

साथ ही उन्होने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए यूपी डायल 100 व्यवस्था को बर्बाद कर दिया गया है। समाजवादी सरकार ने 18 लाख लैपटॉप बांटे थे। सामाजिक न्याय के लिए समाजवादी पार्टी ही संघर्ष करती आई है। बिना गैर-बराबरी को मिटाए सामाजिक सद्भाव नहीं हो सकता है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से तमिलनाडु से आए डी. शशिकुमार धर्मलिंगम ने अपने 80 साथियों के साथ मुलाकात की और समाजवादी पार्टी की ताकत के विस्तार के बारे में चर्चा की। 2019 में लोकसभा चुनाव की तैयारी तमिलनाडु में समाजवादी पार्टी कर रही है। इसके लिए ही धर्मलिंगम ने अखिलेश यादव को चेन्नई आने का निमंत्रण दिया।

ये भी पढ़ें-

कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर किया योगी सरकार पर हमला

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के होटल निर्माण पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

Related posts

राजस्थान में पुजारी हत्याकांड मामलें में आया नया मोड़, पेट्रोल खरीदने वीडियो आया सामने

Samar Khan

शीना बोरा हत्याकांडः अभियोजन के गवाहों की गवाही 23 फरवरी से हो सकती है शुरू

Rahul srivastava

गंगा-जमुनी तहजीब का बेजोड़ उदाहरण, मुस्लिम करा रहा मंदिर का जीर्णोद्धार

Breaking News