#Meerut यूपी

हार्ट, बीपी, शुगर के लिए अखिल विद्या समिति करेगी कार्यशाला का आयोजन

akhil vidya samiti हार्ट, बीपी, शुगर के लिए अखिल विद्या समिति करेगी कार्यशाला का आयोजन

मेरठ। अखिल विद्या समिति की विशेष बैठक समिति कार्यालय पर आयोजित की गई जिसमें ह्रदय रोग, ब्लड प्रेशर और शुगर की जाँच व इन रोगों से सुरक्षा के लिए एक विशाल जागरूकता कार्यशाला के आयोजन का निर्णय लिया गया।

समिति अध्यक्ष विष्णुअवतार रुहेला ने बताया कि वर्तमान समय मे ह्रदय रोग, ब्लड प्रेशर, शुगर की बीमारियां आम बात हो गई है सब लोगो के इसके लिए पूर्ण जागरूकता की आवश्यकता है इस लिए समिति द्वारा जल्द ही एक विशाल कार्यशाला नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित कराएगी जिसमें सभी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ सन्दीप गौतम ने कहा कि बगड़ती दिनचर्या और अपने प्रति गम्भीर न होना ही रोग को बढ़ावा देता है इसलिए बीमारी के लक्षण दिखते ही रोग पर नियंत्रण करने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर  सन्तराम सैनी, नंदकिशोर पप्पू, नरेन्द्र शर्मा, गौरव त्यागी, रामपाल सिंह, डॉ मोहित त्यागी, डॉ रहीस अहमद, कृष्ण गोपाल शर्मा, शिवराज सिंह, संजय शर्मा, व नारायण सेवा संस्थान श्री दुर्गा जागरण मण्डल के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।


Must Watch This

Related posts

दलितों सांसदों की शिकायत पर योगी से मिले पीएम मोदी, नाराजगी दूर करने की दी हिदायत

rituraj

डीएम ने दिया आदेश, लखनऊ में मास्क  व सोशल डिसटेंसिग अनिवार्य

sushil kumar

माया ने नोट बंदी को लेकर मांगा पीएम मोदी से हिसाब

piyush shukla