featured देश

अजित डोभाल ने किया हिंसा प्रभावित सीलमपुर और मौजपुर का दौरा, लोगों ने कहा- आप आए तो हिम्मत मिली

अजीत डोभाल 1 अजित डोभाल ने किया हिंसा प्रभावित सीलमपुर और मौजपुर का दौरा, लोगों ने कहा- आप आए तो हिम्मत मिली

नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर और मौजपुर का दौरा किया. इससे पहले उन्होंने सीलमपुर डीसीपी ऑफिस में आला अफसरों के साथ बैठक की. बैठक में दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त एसएन श्रीवास्तव सहित कई आला अफसर मौजूद थे. बैठक के बाद अजित डोभाल वहां स्थानीय नागरिकों से मिले. उन्होंने एक महिला से बात करते हुए कहा कि ‘प्रेम की भावना बनाकर रखिये. हमारा एक देश है, हम सबको मिलकर रहना है. 

बता दें कि देश को मिलकर आगे बढ़ाना है. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने कहा कि ‘आपके होते हुए हमें कोई टेंशन नहीं है, आप आ गए हमलोगों में हिम्मत आई गई.’डोभाल ने इस दौरान कहा कि हालात पूरी तरह काबू में है. उन्होंने लोगों से बात करते हुए कहा कि कोई भी तकलीफ हो तो हमें बताइये. यहां पूरी की पूरी फोर्स आपलोगों के लिए तैनात है. अजित डोभाल ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के हुक्म से ही हम यहां पहुंचे हैं. आपलोगों को अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं पूरे इलाके में घूमा. लोग एकता चाहते हैं, लोग शांति चाहते हैं.  

उन्होंने कहा कि मैंने पूरे इलाके का जायजा लिया. लोग एकता चाहते हैं, लोग शांति चाहते हैं.  उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है आपलोग उनपर भरोसा रखिए. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के हुक्म से ही हम यहां पहुंचे हैं. आपलोगों को अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं आश्वासन देता हूं कि कानून का पालन करने वाले किसी भी नागरिक को कोई भी किसी भी तरह की हानि नहीं पहुंचा पाएगा… पर्याप्त बल तैनात है, किसी को डरने की ज़रूरत नहीं है… लोगों को वर्दीधारियों पर भरोसा करना होगा…” बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में भड़की हिंसा में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 200 लोग घायल हैं. पीएम मोदी ने भी लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की है.

Related posts

ओवैसी के रोड शो में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, बिना मास्क उमड़ा हुजूम

Shailendra Singh

गोरखपुर: कल सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे महंत दिग्विजयनाथ की प्रतिमा का अनावरण  

Saurabh

YouTube पर रिलीज होते ही तहलका मचा रहा है खेसारी का ये सावन स्पेशल गाना, यहां सुनें

Shailendra Singh